आज EPF खाताधारकों का पैसा भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन लोगों के मेहनत के कमाई का पैसा (PF का पैसा) हैकर के द्वारा निकाल लिया जाता है। जिससे आपको आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए EPFO विभाग द्वारा समय समय पर चेतावनी (EPF message alert) जारी किया जाता है। आइये हम जानते हैं कि EPF account hack hone se kaise bachaye?
EPF account hack hone se kaise bachaye
अगर आपके पास पीएफ अकाउंट हैं तो उसमें आपके जीवनभर की जमा राशि होती है। ऐसे तो पीएफ में आपका जितना पैसा काटता है। उसका PF ठीक डबल पैसा आपके अकाउंट में जमा होता है। मगर आपकी थोड़ी सी गलती सब पर पानी फेर सकता हैं। अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका पीएफ का पैसा सुरक्षति भी रहेगा और आपके बुरे वक्त में आपके काम भी आयेगा।
PF ka paisa kaise safe kiya jata hai?
अभी हाल ही में EPFO ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडलर से ट्वीट कर जानकारी शेयर की है। EPFO कभी भी अपने सदस्यों से अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे आधार, पैन, यूएएन, बैंक खाता या ओटीपी फोन या सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए नहीं कहता है। सतर्क रहें और धोखेबाजों से सावधान रहें।
#EPFO never asks it's members to share their personal details like Aadhaar, PAN, UAN, Bank Account or OTP over phone or on social media. Stay alert & beware of fraudsters.#SocialSecurity #PF #ईपीएफ #Employees #Services pic.twitter.com/VbSkc5xYb8
— EPFO (@socialepfo) September 21, 2021
EPF account hack hone पर क्या करें?
अगर आपका पीएफ अकाउंट हैक हो जाए। ऐसे में आपको सबसे पहले पीएफ विभाग के कस्टमर केयर पर फोन और ईमेल के द्वारा सूचित करना है। इसके साथ ही आप स्थानीय थाने में भी FIR दर्ज करवायें। जिससे वो अपने साईवर सेल के माध्यम से आपके हैकर तक पहुँच कर कार्रवाई कर सकें।
हम एक बारे फिर से निवेदन | EPF Message Alert
आप कभी भी ऊपर लिखे किसी भी Personal Details किसी से भी शेयर न करें। कभी-कभी हैकर के द्वारा Emails, SMS, या Phone Call के माध्यम से भी पर्सनल डिटेल पूछा जाए। ऐसे में सतर्कता बरतें और सीधे मना कर दें। अब चाहे आपको यह क्यों न कहे कि आपका PF Account बंद हो जायेगा। आपकी सतर्कता में ही समझदारी है। हमारे इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance