अगर आपके पास ईपीएफ खाता (EPF Account) है। ऐसे में आपको आपका पीएफ का पैसा एम्प्लायर द्वारा सही से जमा किया जाता है या नहीं। यह जानना काफी जरुरी है। ऐसे कई बार देखने को आया है कि आपका Employer पीएफ का पैसा तो काट लेता मगर उसको PF Account में जमा नहीं करवाता। ऐसे में आपका काफी नुकसान हो जाता है। अगर आपने अपना UAN नंबर सक्रिय कर रखा है तो आपके अपडेट मोबाइल पर मैसेज आ जाता है। मगर उसमें पूरी जानकारी मिल नहीं पाती। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें (EPF Passbook download kaise karen)?
EPF Passbook download Kaise Karen?
अभी से पहले के पोस्ट में हमने आपको पीएफ का बैलेंस चेक करने का तरीका बताया था। जिससे आप अपने पीएफ का कुल बैलेंस चेक कर सकते हैं। मगर आप अपने पीएफ का हर महीने कितना पैसा जमा हो रहा? आपके पीएफ खाते में हर वर्ष ब्याज कितना मिल रहा? आपके Employer के तरफ से कितना पैसा जमा किया जा रहा है? यही नहीं बल्कि आपके पेंशन खाते में हर महीने कितना योगदान हो रहा आदि को भी चेक करना चाहते हैं। ऐसे में आपको आपको पीएफ का पासबुक डाउनलोड करना होगा।
अगर आप अपने पिछले कंपनी के EPF Account से नए खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं। ऐसे स्थिति में भी पीएफ पासबुक मददगार साबित होता है। आपके ईपीएफ पासबुक में आपके संस्थान का नाम, आईडी, पीएफ खाता नंबर, पीएफ में जमा राशि का विवरण, पेंशन राशि का विवरण आदि डिटेल्स मौजूद होते हैं। इसके लिए आपको पीएफ पासबुक डाउनलोड करना होगा।
अपने मोबाइल से पीएफ कैसे चेक करें?
आप अगर ईपीएफ पासबुक को डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके लिए आपको ईपीएफओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आइये जानते हैं कि आप कैसे खुद को रजिस्टर करेंगे-
- आपको सर्वप्रथम यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाना होगा।
- आप इसके लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
EPF Passbook Official Website
- अब इस पेज नीचे दाहिने साइड में “Important Link” ऑप्शन में “Activate UAN” पर क्लिक करें।
- अब आपके स्क्रीन पर UAN Activate करने का रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। जिसमें आपको यूएएन/मेंबर आईडी, आधार, पैन, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर आदि भरना है। आप चाहे तो केवल लाल रंग के स्टार से मार्क किये ऑप्शन को भर कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- आपके फॉर्म को पूरा भरने के बाद “Get Authorization Pin” पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपको भरे गए डिटेल को वेरीफाई करने को कहा जायेगा। आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जायेगा।
- अब आप प्राप्त “OTP’ दर्ज करें और ‘Validate OPT & Activate UAN’ पर क्लिक करें।
आपका UAN Activate होने के बाद मैसेज के द्वारा Password मिलेगा। जो कि आप अपने अकाउंट में UAN के साथ Password के साथ लॉगिन कर सकते हैं। आप Password प्राप्त होते ही बदल लें। यह आपके खाते की सुरक्षा के लिए बेहतर उपाय है।
पीएफ का पासबुक कैसे डाउनलोड करें?
अब हमारा अगला स्टेप है – “पीएफ पासबुक कैसे डाउनलोड करें/पीएफ पासबुक कैसे चेक करें”? अब आप रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे के बाद ही पीएफ पासबुक देख सकते हैं। अपना पासबुक/पीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें-
How can I download EPF Passbook?
- आप ईपीएफ पासबुक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- आप इसके लिए यहाँ क्लिक करें -EPFO | Member Passbook & Claim Status (epfindia.gov.in)
- आप अपना यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग-इन करें।
- अब आप अपना ईपीएफ पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी को सेलेक्ट करें।
- आपका पीएफ पासबुक पीडीएफ फॉर्मेट में दिख जायेगा। जिसको क्लिक कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कैसे करें | EPF Passbook download Kaise Karen?
epf passbook forgot password link
यहाँ आप एक्जेम्प्टेड संस्थानों का पासबुक नहीं देख सकते हैं. ऐसी संस्थानें पीएफ ट्रस्ट खुद मैनेज करती हैं। अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप EPFO: Forgot Password (epfindia.gov.in) पर दिए निर्देशों का पालन का नया पासवर्ड पा सकते हैं। हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आप कभी भी, कहीं भी अपने UAN Number, Password आदि डिटेल को शेयर न करें।
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए
- EPF insurance death claim पीएफ खाताधारकों के नॉमिनी को 7 लाख रुपया मिलेगा
- Job se nikal diya to kya karen | कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया क्या करूँ?
- Gratuity Act क्या है और इसकी गणना कैसे करते हैं? Know Gratuity policy in Hindi
- CTC- कॉस्ट टू कंपनी क्या है? सीटीसी और सैलरी में अंतर उदाहरण सहित जानें
Sir salary ke basic me jo fitment lagta hai usko kayse calculate karten .
आप इसके लिए समय दें. हम जल्द ही पूरी जानकारी ब्लॉग पर उपडेट करेंगे।