पीएफ ब्याज दर 2020-21 कब जमा की जाएगी, EPFO ने दिया गुड न्यूज?

EPF News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा पीएफ खाते पर वित् वर्ष के अनुसार तय ब्याज की राशि दिया जाता है। जो कि हर वित् वर्ष के अंत में सब्सक्राइबर्स के खाते में क्रेडिट हो जाया करता है। जबकि पिछले दो वर्ष से पीएफ ब्याज मिलने में देरी हो रही है। हालाँकि, अभी केंद्र सरकार के मंजूरी मिलने के बाद 30 अक्टूबर 2021 को पीएफ ब्याज दर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी के दर से देने का आदेश जारी हो चुका है। जिसके एक महीना बीतने के बाद भी सब्सक्राइबर्स पूछ रहें कि पीएफ ब्याज दर 2020-21 कब जमा की जाएगी? अभी कल ही EPFO ने पीएफ ब्याज को लेकर गुड न्यूज की जानकारी दी है।

पीएफ ब्याज दर 2020-21 कब जमा की जाएगी?

EPFO द्वारा पीएफधारकों के खाते में वित् वर्ष के समाप्ति पर ब्याज की राशि दी जाती है। विभाग के सीबीटी मीटिंग में 04 मार्च 2021 को पीएफ ब्याज दर 2020-21 के लिए 8.5% के लिए फैसला लिया था। सीबीटी द्वारा प्रस्ताव को वित् मंत्रालय के पास अप्रूवल के लिए भेज दिया जाता है। वित् विभाग से अप्रूवल और केंद्र सरकार के मंजूरी के बाद 30अक्टूबर 2021 को ब्याज राशि 8.5% की दर से क्रेडिट करने का आदेश किया जा चूका है। जो कि हर हाल में सभी सब्सक्राइबर्स के खाते में पूर्व की भांति 10-15 दिन के अंदर-अंदर आ जाना चाहिए था।

Epf interest rate 2020-21 latest news hindi

ईपीएफओ द्वारा सब्सक्राइबर्स के खाते में ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया गया है। जिसकी जानकारी विभाग समय-समय पर उपडेट कर रहा है। पूर्व में 12.11.21 को EPFO ने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से बताया था कि पीएफ खाताधारकों के 6.47 करोड़ खातों में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.50% का ब्याज जमा किया गया है। जिसके बाद कहा था कि अगला उपडेट 15 नवम्बर 2021 को जारी की जायेगी। जिसके बाद कोई भी जानकारी नहीं दी गई।

pf interest 2020 not credited?

जबकि आज एक महीने बाद तक सभी सब्सक्राइबर्स के खाते में Epf interest rate 2020-21 क्रेडिट नहीं हुआ है। वो जानना चाहते हैं कि पीएफ ब्याज दर 2020-21 कब जमा की जाएगी? जिसके बाद कल ही EFPO ने गुड न्यूज दी है कि “वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21.38 करोड़ खातों में 8.50% ब्याज के साथ जमा किया गया है”।

आप अपने पीएफ का ब्याज ऑनलाइन चेक pf interest check online कर देख सकते हैं। अब उम्मीद है कि आपके खाते में जल्द ही पीएफ ब्याज की राशि क्रेडिट कर दी जायेगी। जिसके बाद हमें कमेंट करके जरूर बताइयेगा।

पीएफ ब्याज दर 2020-21 कब जमा की जाएगी, यूजर्स को EPFO ने दिया गुड न्यूज

पीएफ अकाउंट कैसे खुलवायें?

अगर आप किसी ऐसे संस्थान में काम करते हैं, जहाँ 20 या 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। अगर आपकी सैलरी (बेसिक+मंहगाई भत्ता) 15000 रूपये या उससे कम है। आप अपने एम्प्लायर से पीएफ खाता खोलने की मांग कर सकते हैं। आपका एम्प्लायर आपके सैलरी से (बेसिक+मंहगाई भत्ता) का 12% जमा करेगा। आपको कंपनी को भी ठीक उठाना ही जमा करना होगा। जिससे आपके पीएफ खाते में डबल पैसा जमा होगा। जो कि आपके बुरे वक्त पर काम आएगा।

यह भी पढ़ें-

Share this

2 thoughts on “पीएफ ब्याज दर 2020-21 कब जमा की जाएगी, EPFO ने दिया गुड न्यूज?”

    • अगर आपको नहीं मिला तो PF ग्रीवांस पोर्टल पर शिकायत करें

      Reply

Leave a Comment