अभी हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया/सहारा समूह के बारे में एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है। माननीय दिल्ली हाईकोर्ट 22 मार्च 2022 के आदेश में सहारा समूह के सभी जमाकर्ताओं को पैसा वापस करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद सहारा जमाकर्ताओं में अपने पैसा वापसी को लेकर उम्मीद जगी है। अब आप जरूर जानना चाहेंगे कि इस आदेश का लाभ किसको और कैसे मिलेगा? हम के साथ Sahara India ka Paisa Kaise Claim Karen क्लेम करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट का कॉपी भी देंगे।
Sahara India ka Paisa Kaise Claim Karen?
माननीय दिल्ली हाई कोर्ट ने मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटीज के केंद्रीय रजिस्ट्रार को निवेशकों के शिकायत आवेदन को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। जिसमें निवेशकों ने दावा किया था कि उनके मेच्योरिटी पूरा होने के बाद भी पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है। जिसके बाद कोर्ट ने सहारा समूह के सोसाईटी को नया निवेशकों से पैसा जमा लेने से रोक लगा दिया था। साथ ही जमाकर्तों को पैसा वापस देने का आदेश जारी किया था। जिसकी अगली सुनवाई 23 मई 2022 निर्धारित की गई थी।
Sahara India Delhi High court order hindi
हालांकि, माननीय दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष 23 मई 2022 को सहारा समूह अपने किसी भी जमाकर्ता का भुगतान प्रूफ पेश करने में विफल रहें। जबकि उनके अधिवक्ता द्वारा Rs.21.75 करोड़ रुपया वापसी का दावा किया गया था। जिसके बाद माननीय कोर्ट ने उनको सेंट्रल रजिस्ट्रार के पास दावा करने वाले जमाकर्तों के भुगतान का प्रमाण पेश करने का एक और मौका दिया है। अपने आदेश में केंद्रीय रजिस्ट्रार को सहारा समूह से संबंधित सोसाईटी के संबंध में प्राप्त सभी दावों को निपटाने का आदेश जारी किया है। अब आपको इसके लिए कोर्ट में पेटिशन लगाने की जरूरत नहीं है।
Sahara India ka Paisa Kaise Claim करें, दिल्ली हाईकोर्ट फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट फैसला की डिटेल जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
अब आपका सवाल होगा कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार किन-किन जमाकर्ताओं को लाभ मिलेगा? आपको बता दें कि पुरे देश के सहारा समूह के निवेशक, जिनका पैसा के पास फंसा हुआ है। वो अपने दावा जल्द से जल्द एक सादे कागज पर अपना बांड पेपर का फोटो कॉपी के साथ Central Registrar को भेज सकते हैं।
सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2022 today
यही नहीं बल्कि हम तो कहेंगे कि आपका सहारा इंडिया के द्वारा किसी अन्य सोसाइटी में पैसा कन्वर्ट किया गया है। ऐसे में आप भी अपने दाबा तुरंत Central Registrar को भेजें। अब आप पूछेंगे कि एप्लीकेशन में क्या लिखना है या एप्लीकेशन कैसे लिखें? आपलोगों के लिए हम Sahara India ka Paisa Kaise Claim Karen (एप्लीकेशन का नमूना) दे रहे हैं, जो कि इस प्रकार से है –
सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2022
सेवा में,
माननीय केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति)
सीआरसीएस का कार्यालय-प्रथम तल,
सहकारी मंत्रालय, अटल अक्षय उर्जा भवन,
सीजीओ कम्पलेक्स, लोधी रोड,
पिन-110 003
विषयः सहारा इंडिया के नाम पर सहारा समूह द्वारा विभिन्न सोसाईटी में पैसा कन्वर्ट कर मैचुरिटी पूरा होने के बाद भी भुगतान नही करने के संबंध में शिकायत।
प्रसंगः माननीय दिल्ली हाईकोर्ट W.P. (C) No. 669 of 2021 दिनांक 22 मार्च 2022 व 23 मई 2022 के आदेश का अनुपालन के संदर्भ में।
महाशय,
उपरोक्त विषयक संदर्भ में कहना है कि माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने दिनांक 22 मार्च 2022 व 23 मई 2022 के आदेश में केंद्रीय रजिस्ट्रार को सहारा समूह से संबंधित सोसाईटी के संबंध में प्राप्त सभी दावों को निपटाने का आदेश जारी किया है। जिसके संदर्भ में कहना है कि-
यह कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 31.08.2012 के अनुसार सहारा इंडिया को सभी जमाकर्ताओं को पैसा वापस करने का निर्देश दिया था। जबकि सहारा इंडिया ने अपने एजेंट के माध्यम से हम गरीब भोले-भाले लोगों का पैसे धोखा देकर/जबरदस्ती विभिन्न सोसाईटी में कन्वर्ट कर दिया। जिसका पैसा वापस नही किया जा रहा है।
यह कि जिसके लिए हमने पिछले कई महीने/वर्षो से सहारा इंडिया/सहारा ग्रुपस के विभिन्न सोसाईटी से पैसा पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं मगर हर बार पैसा वापस करने की जगह जबरदस्ती दूसरे स्कीम में जबरदस्ती कन्वर्ट कर दिया जाता है।
यह कि मेरा कुल जमा राशि -…………………………………………………………………रूपया सहारा इंडिया/सहारा समूह के विभिन्न सोसाईटी के पास बकाया है। जो कि इस प्रकार से है जो रिफंड नही किया जा रहा है-
क्रम सं. | सोसाईटी का नाम | कुल राशि |
1 | ||
2 | ||
3 | ||
4 | ||
5 | ||
6 | ||
7 | ||
8 |
अतः आपसे अनुरोध है कि माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशानुसार मेरा पैसा रिफंड करने का आदेश जारी किया जाए।
जमाकर्ता/शिकायतकर्ता
…………………………………………..
हस्ताक्षर/अंगुठा का निशान
जमाकर्ता का पुरा नाम –
…………………………………………
पता:………………………………….
:………………………………………..
:……………………………………….
मोबाईल नं:………………………
ईमेल-…………………………….
संलग्न- उपरोक्त सभी बान्ड पेपर का फोटो काॅपी, कुल पेज की सं.- ……………
Sahara India ka Payment Kaise Hoga?
अगर आपको एप्लीकेशन लिखने में परेशानी हो रही है तो हम आपको अपने पोस्ट के अंत में एप्लीकेशन का फॉर्म PDF बना कर दें रहे हैं। जिसको सीधा डाउनलोड करें और प्रिंट करवाकर, डिटेल भरकर, सहारा सोसाइटी का बांड का फोटो कॉपी अटैच कर दिए पता पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेज दें।
आपको पैसा वापस दिलाने में मदद मिलेगी
आपसे मेरी विनती है कि अपने आसपास के कम-पढ़े लिखे लोगों का दावा भेजने में सहायता करें तभी हमारी मेहनत सफल हो पायेगी। आपको स्पष्ट कर दें कि यह जरुरी नहीं कि सहारा वाले आपके क्लेम के बाद पैसा रिफंड कर दें। हां, मगर इससे यह फायदा होगा कि सेंट्रल रजिस्टार के पास आपका डेटा पहुंच जायेगा। जिससे उनको आपको पैसा वापस दिलाने में मदद मिलेगी।
यही नहीं बल्कि हमारे साथ जुड़ें रहें और अधिक से अधिक सहारा जमाकर्ताओं को जोड़ते रहें। जिससे आपको सहारा इंडिया मामले का हरेक उपडेट मिलता रहेगा। जिससे आपका पैसा वापस पाने की सही जानकारी मिलती रहेगी।
Letter to Central Register PDF Click on below link –
Download Here
यह भी पढ़ें-
- सहारा इंडिया के नाम पर फर्जीवाड़े में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला फूंका, क्यों?
- पटोरी DSP सहारा इंडिया फर्जीवाड़े की पोल खोलने पर क्यों धमका रहें, सुनिए
- पटोरी के लोगों ने हिंदुस्तान और दैनिक जागरण अखबार का कॉपी जलाया, जानिए क्यों?
- Sahara India Ke Naam Par Scam के खिलाफ पटोरी में जमाकर्ता सड़क पर उतरे
- Sahara India me Jama Paisa Kab Milega, पटोरी में संचालित शाखा की हकीकत?
central registrar ka pdf file upload kariye upload nahi hai. kya sabhi state ke application claim kar sakte hai.
फिर से कोशिश करें और यह पुरे देश के लिए है
sir maira humara india mai 1500 mahine ka fd chal rha tha but maine sahara ki news sunke dena band kr diya aur uski maturity date nhi hui hai but maira 55000 jma hai . mai interest ke sath clim kr skti hu ya sirf amount hi
अपना ब्याज के साथ क्लेम कीजिये। जितना आपको सहारा ग्रुप्स से पैसा चाहिए।
Complane Vj huye 2 month ho gay lakin Kuch pta nhi chal central registrar se.
हम इसके बारे में जानकारी दे चुके हैं कि कोर्ट का आदेश है और आपको अगले आदेश का इंतजार करना होगा।
Dear Sir,
Kya bank account details bhi den hoga jisme wo log payment karenge ?
हमने तो यह जानकारी अभी दी ही नहीं है. अभी जिंतना बताया उतना कीजिए।
Central Registrar k pas online application kia ja sakta hai kya?
Agar han to please mail ID / website batain.
हमारे पास इसकी जानकारी नहीं है और न ही सेन्ट्रल रजिस्ट्रार का ईमेल आईडी कहीं मिला है. आपको अगर पोस्ट ऑफिस तक जाने में प्रॉब्लम है तो मुझे नहीं लगता कि आपका पैसा वापस मिल पायेगा।
Sir isme old address he or hamko nee address vala chaie
आपलोग ठीक से पढ़ते नहीं है किसने कह दिया। आप एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिए। हमने नया पता उपडेट कर दिया है
Sir jamakartao Mera dada ji hai, aor unka deht ho gya hai .main namini hu to Clem Wale lifafe main kisaka naam rahega . Jamakrta ya namini ka .
गाइडलाइन आने दीजिए
R/sir,
kindly send me the copy of order of hon’ble Supreme court Delhi of dtd. 22 Mar & 23 May 2022 please.
हमने ऊपर केस नंबर दे रखा है आप खुद से दिल्ली हाईकोर्ट के वेवसाइट से डाउनलोड करें
Sir ji nye wale address pe bheje ki purane wale pe
यह कैसे सवाल है. जब पुराने जगह पर ऑफिस है नहीं तो भेजकर क्या करेंगे?
Please check this link you can download this judgement copy
download from delhi high court official website help through case no mentioned in application.
Sir application bhejne ke liye address konsha hai
पोस्ट में जानकारी दी हुई है
Is there any last date as i were not aware today i got information..?
अभी भी भेज सकते हैं और आसपास के लोगों को भेजने में मदद करें
Sir yha form & documents post office se bhej sakte h ky
पोस्ट में उपलब्ध वीडियो देखा नहीं आपने पूरी जानकारी दी गई है
Sir meri mummy 2000 mhina jama krti thi or fixed deposit ki h 5 lakh plus sir kese kya kre kuch samajh ni aarha hain
आप पढ़े लिखें है फिर भी पूरी जानकारी पढ़ने के बाद भी ऐसी बात करते हो
सर मुझे ऐपलीकेशन फॉर्म का PDF भेज दें जिससे मै भी अपना कम्प्लेन दर्ज कर सकूँ
पोस्ट के अंत में लिंक दिया हुआ है
I would like to salute and appriciate you for this great effort sir.This will help people to get their payment back from Sahara India.
The Sahara Group is in the habit of misleading people and get their money reinvested forcefully with the help of its field forces as well as local offices for a long time.The company is not only cheating poor citizens of India but also misleading the honourable Supreme Court for a long time.
I would like to suggest that an immediate strict action should be taken by the Govt.of India against the Sahara Group for the sake of all.
Yes
Sir mera ek question h ki sir paisa kya account m aaye ga kya eske liye passbook ka photo copy v lagayenge kya jo documents central register ko jo bhejenge please reply sir…
आप हमारे सभी पोस्ट/वीडियो को नहीं देखेंगे तो ऐसे ही कंफ्यूज होते रहेंगे। हमने अभी अपना बैंक खाता की जानकारी देने को कब कहा है?
Sir mere q shop me paise he jiske paper kho gaye he police report he kaise hoga
अपने एजेंट को डुप्लीकेट कॉपी ऑफिस ने ला देने को बोलिये
sir कृपा करके आप 23may ka sahara ka Delhi high court ka order mujhe de taking mai apnea investors ko dikha सकूँ की वे CRC me apne शिकायत करे plz help sir
हमारे वीडियो दिखाइए और पोस्ट/एप्लीकेशन में केस नंबर दिया हुआ है
Sar ismein bond ka amount add karna hai ya pura Jo main chhoti amount hai vah add karna hai please suggestion hai iske liye
आपको सहारा से कितना पैसा मिलना चाहिए वह लिखिए
Central registrar ko complain krne se interest nhi milega.
ऐसा किसने कह दिया है, अभी भी एजेंट की बातों में आ रहे हैं.
Pdf file kahi se bhi dounload nahi ho raha hai
यह आप कैसे कह सकते हैं. आप अगर गूगल में लॉगिन हैं तो क्लीक करते ही डाउनलोड हो जायेगा।
sahi hai sir, google me login hai toh download press kartehi horaha hai
Yes
https://drive.google.com/file/d/1hW1fI-m9bbsbs3GMuwEaFkSYmWFe8ki5/view
दाहिने ऊपर sign in पर क्लीक कर अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करें तभी डाउनलोड होगा
how to download the format,
pl send me the format in pdf
हमारे पोस्ट के अंत में पीडीएफ का लिंक दिया है. उसको क्लिक कर डाउनलोड कीजिए
सर मेरा नाम चंद्रेश दीक्षित है हमें जानकारी नहीं होने की वजह से एजेंट के कहने पर हमने फरवरी 2021 में 10000 के तीन भाग लिए थे जो कि हमारी मेच्योरिटी 5 साल बाद पूरी होने वाली थी तो क्या हम भी सेंट्रल रजिस्टार के पास कंप्लेंट डाल सकते हैं कृपया हमारी मदद करें
बिलकुल भेजिए
Sir Hamar bond hii o 50 page hii sab ki photo copy lagana hiii
Bada amount hii
बिलकुल लगाइये तभी तो उनके रिकॉर्ड में जायेगा.
Sir
you are doing a great service to the community. God bless you.
Please share the email address of the registrar , so that advance/ scanned copy can be sent for fast action. Further the Phone no 01123381305 on the format , if dialed shows “Dalip Singh” IAS, Pl check the correctness of the nb.
शुक्रिया, सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के द्वारा जो पता/फोन नंबर दिया गया है. वही हमने आपलोगों तक पहुंचाया है. उन्होंने ईमेल की जानकारी नहीं दी है.
Sir meine suna hai ki sahara india keval mul raashi hi de raha hai intrest nahi de raha hai
Kya mujhe Central Registrar mein abhi complain karne chahiye ya nahi kya complain/application send karne se kya vo total amount pay karnge ya phir mul raashi hi denge
हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
Hamari investment ab tak mature nahi hui hai kya ham bhi claim kar sakte hain central registrar ke pass??
जिसका मैच्योर हो गया उसका तो मिल नहीं रहा फिर आप ऐसा सवाल क्यों पूछ रहे. जबकि सैंकड़ों बार बता चूका की आपलोगों के साथ धोखा हुआ है.
Thanks
Welcome
Bhai mera bhi yahi problem hai, 4lac hamaare pure ka laga hai.
Iss mahangaai m ghar banana aur shadi bhi krwana hai…
Mahine ka total income ₹16340 itna hi hai….
Please help us
[email protected]
हमने सहारा इंडिया के बारे में ब्लॉग में जानकारी दी है. जिसके अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं, अब अगर आप सोच रहे कि घर बैठे पैसा मिल जायेगा तो भूल जाए
Bhut Bhut Dhanyawad Sir Ji Apko Meri Traf Se Apke Is Nek Wichar Ke Liye! Aapne Sirf Mujhe Hi Nahi Bhut Sare Logo Ki Madad Kr Rahe Hai ! Sahyog Ke Liye Me Aapse Bhut Kush Hu!
Thanku Sir
आसपड़ोस के लोगों को हमारे ब्लॉग के बारे में बतायें और यह जानकारी शेयर करें
Sir ji हमारी मिच्योरटी डेट 12/05/2017 मे पूरी हो गई थी पर टाइम पर पैसा ना दिया और कहा प्रॉब्लाम चल रही हैं कुछ टाइम लगेगा
और अब कहा गया के इसे convesion करके दूसरी सोसिटी मे करके 3 साल और आगे कर दिया ज़ाहिर है फ्रॉड क्या
क्या हम भी इसमें फ्रॉम fill कर सकते है
मेरे पास पिछली fd ki कॉपी हैं अगर कर सकते हैं
तो नई वाली करे या पुरानी का thanks…
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार आवेदन दीजिए, अब इसमें भी पूछने की बात है
Sar mera agent bolta hai ki apko byaj sahit paisa nahi milega kya sahi hai
आप अभी भी एजेंट पर भरोसा कर रहे हैं, जिसने आपको फंसाया।
Sir
Hamara bhi Paisa nhi aaya hai
Kaise milega
Kya bejana hai or kise bhejna h
Please
हमारे लेटेस्ट पोस्ट को पढ़िए और इस पोस्ट में भी जानकारी दी गई है
Sir plss central registrar ka full adress english me aapka diya hua address or online me diya hua adress me kuch diffference h to kaun sa sahi adresss h jisse ki claim pahuchne me koi dikkaat naa ho.. sahi jagah pauch jaaye
हमने भी वेबसाइट से ही लिया है और लाखों लोगों का पहुंच चूका है. आप बेहिचक भेजिए
sir,
sikayat ki date to chali gayi he.
to aaj ki date me hmm abhi bhi sikayat darj kara sakte he na ?
अभी कोई अंतिम डेट नहीं है. आप ज जितनी जल्दी हो सकें करें
Mera bhi paisa hai jo 3-4 saal see nhi mil raha hai
Mai iake liye kya karuu ? Kripya baatye
यह कैसा सवाल है ऊपर आपको पोस्ट में जवाब नहीं मिला
Sir mera 2012 ka paisa hai bad me q shop me kar diya tha convirt bad me phir sahara socity me kar diya
Ab ushme mechurity date 2023 hai kiya mujhe claim karna chahiye central rajister me
बिलकुल कीजिए
I have Sahara Q Shop Bonds, What should I do now to get my money back?
आप हमारे आज का पोस्ट पढ़िए
Main Assam see huuu sir, apko yehi see pranam karta hu. Appke kehne par Maine v PDF format download kar liya Hain abhi Kal hi vej denge …thank you sir for everything
शुक्रिया, जुड़े रहिए और अपने आसपास के लोगों की मदद कीजिए
पता मे कमरा नं 122 और 26B दोनो लिखा हुआ है, कौन सा सही है?
पहले पता में दोनों लिखा था (कोस्ट) का यूज किया हुआ है मगर अब हटा दिया है. आप दुबारा से पीडीएफ डाउनलोड कर लीजिये
Hello sir,
Sahara india me jinke naam se paise hai wo death kar chuke hai 28 March 2022 ko wo paisa kaise niklega,,or claim kaise kaise kare plz help me sir
उनके नॉमिनी/परिवार के सदस्य के द्वारा क्लेम करवाइये
I have already complain to ssp for lodge the Fir against sahara india under act 420, 406, . But police time taken as investigation. My mob 8084066290 plz contact
अगर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही तो आप कोर्ट में बताइये।
Bahu bahut dhanyawad sir jo aapne iss yatim logon ko itna help kiya… Bhagwan aapko sari khusiyan den…
ऐसा नहीं बोलिये, हां, आज से ही आप भी अपने आसपास के सहारा पीड़ित लोगों के सेवा में निस्वार्थ भाव से जुट जाइये। एक दिन हम पैसा लेकर रहेंगे।
सर पीडीएफ नहीं मिल रही किस नाम से है कृपया मेल आईडी पर लिंक या पीडीएफ भिजवा दें।
आपने पूरा पोस्ट नहीं पढ़ा. हमने पूरा एप्लीकेशन लिख दिया है और यूट्यूब वीडियों में भी दिखाया है कि पीडीएफ कहां मिलेगा
Respected sir, please send/upload complain form in English language
Sorry, Not possible Sir
Sir CRC me Humara India, Q Shop aur baki sabhi schame ka camplain kar sakte hai kya
kripya rply de
सहारा क्यू शॉप के लिए हमारे कल का पोस्ट पढ़िए
Maine Central registar ke address par speed post kiya pr new Delhi letter pahune ke bad. Maine latter track kiya to address glat bta rha
अगर अड्रेस गलत होगा तो वापस आ जायेगा।
Sir
Sahara india ab dusare madhyam se collection le rahi hai.apna email de to mai documents share karu
हमारे हर पोस्ट के अंत में ईमेल आईडी मिल जायेगा।
मै सहारा इंडिया स्कीम में पैसा जमा किया था, दो वर्ष पूर्व ही पूरा हो चुका जो लगभग एक लाख तीस हजार के आस पास होता है l
मै सहारा इंडिया पटना के खगौल ब्रांच ( बिहार) मे पैसा जमा किया था और सर्टिफिकेट भी वही से जारी है, लेकिन अब मै बुड्ढा होने के बाद बच्चे के साथ उत्तर प्रदेश के “नोएडा” शहर मे रहता हुं।
क्या मै भी दिल्ली हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास आवेदन के माध्यम से शिकायत कर सकता हूं।
आपने गलत पढ़ लिया है. आपको दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास नहीं बल्कि सेन्ट्रल रजिस्ट्रार (कॉपरेटिव सोसाइटी) के पास क्लेम भेजना है. पुरे देश के लोग अपने पैसे के लिए क्लेम भेज सकते हैं.
सर मैंने 1 साल पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड डाक से भेजे थे लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई उस समय दिल्ली हाईकोर्ट का कोई फैसला नहीं आया था अब आया है ऐसे में क्या दोबारा पोस्ट कर सकता हूं क्या मैं दस्तावेजों के sahit kripya sujhav den ? मैं जिला shyopur madhya pradesh se ata hu
आपकी मर्जी आप चाहे जितनी बार भेजें।
Sar ji Hum Assam State Ka hu hum bhi kya Sentral Rajister ki pass claim kar sakta hu.
पुरे देश के जमाकर्ता कर सकते हैं
मैरा सहारा इण्डिया अलग अलग नाम से जमा किया गया है जिसकी मिचोर्टी निपटा के लिए आपका पी, डी, एफ भेजे जिससे कि में अपना पैसा और दूसरे का पैसा निकालने के लिए मदत कर सकू।
हमारे पोस्ट में दिया गया है. जिस लिंक को क्लीक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
सर में ओर मेरा भाइ दोनो का पैसा फंसा है आप हमारी मदद करें गे
आपको ऊपर क्लेम करने की जानकारी और एप्लीकेशन का फॉर्मेट बता दिया अब क्या सहायता चाहते हैं?
Kya jamakarta k badle koi or sikayatkarta pe sign kar k bhej sakta hi ek sath 4 logo ki application or amount interest k sath kya hi ye pata na ho to kya kare sahara wale amount nahi batate
अगर जमाकर्ता नहीं है नॉमिनी से करवा दीजिए और आपके पेपर में जो परिपक्य राशि है वह लिखिए
सर मेरा नाम ईशराराम है मे राजस्थान के बाङमेर जिला के चोहटन तहसिल का रहने वाला हु मेरे सहारा अकाऊट मे 25500 रूपये है मेरे को पैसे नही मिल रहै है सेटाल रजीसटर को पतर लिखना चाहता हु सर मेरे पास ऐक ओर कम्पनी है स्टार मल्टी पर्स इसमे मेने 5000रूपये इन्वेसट किया अब मे क्या करू
उसके लिए भी अभी हाल ही में बताया है. आप हमारे उस पोस्ट को पढ़ें
सर मे कलेम के लिऐ डोकोमेट भेज सकता हु सर क्लेम करने पर कितने लोगो को पेसा मिला है वापिस
यह पता नहीं जब कोर्ट की सुनवाई होती तभी पता चलेगा
Sir, application me mool rashi likhna hai ki maturity rashi likhna hai
आप क्लेम जितना कर रहे हैं वह राशि लिखना है.
PDF डाउनलोड नहीं हो रहा है
आपने गूगल में लॉग इन नहीं किया होगा
PDF Download ho jayega mene bhi download kr liya hai
Nice
Halo Sir,
I got a big hope from your channel…
I got your channel information today… So is it ok to send the application now?
Yes…you can
Respected Sir,
I will be grateful if you would kindly send me an application in English per return mail as my hindi is poor. When I download the link an application in Hindi appeared.
Moreover, I would like to inform you that I have already emailed for a copy of application in English.
Your kind cooperation in this regards will be highly obliged.
Regards
Islamuddin Ahmed
महोदय, हमने हिंदी में एप्लीकेशन का फॉर्मेट दिया है. आपको यदि अंग्रेजी में भेजना है तो आप बना लें.
Sir, kya hum register post office ki jagh.. Dtdc ya koi private agency se send kar sakte hi kya?
अपना दिमाग क्यों लगाते हो भाई. फिर हमें दोष मत दीजियेगा। स्पीड पोस्ट/रेजिस्टर्ड पोस्ट से भेजने में तकलीफ क्यों है.
Sir Mera 3 lakh amount Sahara me fasa hai agent golmol bate karta hai humesa, jo apne pdf diya hai us form ke sath bond ki photocopy bhejna hai aur apni I’d bhi lagani hai kya aur paisa kase milega bank account ki bhi details lagani hogi?
हमारे पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और उसमे एक यूट्यूब वीडियों भी है. जिसको देखिये।
Hi…
Sir Do we have to send bond photo copy along with transaction slip photo copy
As you wish
आपका सहयोग और सलाह प्रसंसनीय है. हमारा कुछ निवेश पिएसीएल और अलकेमिस्ट में भी फंसे हुए है, मैच्योरिटी हुए 6 साल से भी अधिक हो रहा पर पेमेंट का कुछ पता नहीं. क्या इनका भी सिकायत सेंट्रल रजिस्ट्रा के यहाँ दर्ज किया जा सकता है, मार्ग दर्शन करे.
अभी हमारे पास इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. हम जल्द ही इसके बारे में ब्लॉग पर उपडेट करने की कोशिश करेंगे।
Sir apne jo pata bataya he wo pdf me nahi he aap jo nam bata rahe he wo nahi likha he
updated, pls check
14 tarikh date bheja Gaya Patra hai han sar abhi purane wale pate per Gaya hua hai to kya sar yah jama Ho Gaya FIR dobara naye Patra bhejna padega sar iski sar sar kaise pata chalega ki purane wale per Gaya hai sar ke purane naye wale per gaya hai iski jankari nahin hai sar Sara center ke pass bheja Gaya purane wale
आपने अगर पहले भेजा है तो दुबारा भेजने की जरूरत नहीं है.
Sir may ne centre reg may shikayat ki 10 fd document the us may se mujhe ek fs kapayment mila hai…. Baki payment kab tak mil skta hai.. Please sir
यह तो आपको कम्पनी ही बता पायेगा
सहारा इंडिया कव वंद हुआ है सभी पेपर या वौंड पर सहारा ही लिखा है और सोसाइटी भी पहले से सभी पेपर पर लिखा है ।2019तक हमने कई वार पेटेंट लिया है ।कुछ रुपये की रीइनवेसट पहले की तरह किया है जो नहीं मिल रहा है ।तो सहारा कव वंद हुयी समझने मे कनफुजन हो रहा है ।इस वारे मे वताऐं।
सहारा इंडिया (नॉन बैंकिंग) का लाइसेंस 2015 में रद्द किया जा चूका है. हमने कल ही प्रूफ के साथ पोस्ट शेयर किया है.
Suprimcourt me post office se bhejhna h pdf .ya email Krna h
सुप्रीम कोर्ट में भेजना है यह किसने कह दिया। हमारे इसी पोस्ट में वीडियो है. जिसको देखिए सब कुछ बताया है.
Namaskar,
i was employed at Sahara prime city ltd.company indore, Due to salary reduced to 50% & also not in time left the company on mail. Full & final amount not received till date after several mail sent.
please suggest what to do next?
अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत करें
complaint done LC saying that your case is not in our purview/jurisdiction.
Lc means?
सर pdf मे जानकारी एड्रेस अलग दिया हुआ ह की सेम ही ह
दोनों में सेम ही है, नया पता उपडेट कर दिया गया है.
सर मेरा पैसा का भुगतान पूरा हो चुका ह फिर भी मेरा पैसा 3 साल से वापस नही दिया जा रहा ह किया करे क्लेम भेजे सर
हमने ऊपर पूरी जानकारी दी है अब आपकी मर्जी
Sir ji hamara bhi pesa hain kab or Kasi mile ga sir ji kuch bataye
अब आपके लिए अलग से थोड़े बताया जायेगा। हमने आपलोगों के लिए इतना लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।
Sir central resitrar office ka address CGO Complex Wala dale ya Krishi bhawan wala reply
हमारे पोस्ट में उपडेट कर दिया गया है, कृपया देखिए
Sir kya ap form english me pdf bnadakte hai. Sir sahara ka jo documents h kya woh uska xerox krke us letter me add krdnge or passbook ka xerox bhi kya.
आप खुद से लिखिए और पोस्ट में वीडियो है उसमें सबकुछ बताया है
सर,
1. जहां पर आप सोसायटी का नाम लिखने बोले है वहा जमा किया हुआ राशि लिखे या ब्याज के साथ राशि
एप्लीकेशन में साफ़-साफ़ लिखा है, आपको जितना पैसा चाहिए वह लिखिए
Sir bss 1 bond paper attach krna h ya sb
अपने दाबा के अनुसार फोटो कॉपी लगाइये
Sahara account jo open h uske liye kya proof dena hoga
हमारे पोस्ट में एक हमारे चैनल का वीडियो भी है. उसमें सारी जानकारी है देखिए
Account Jiska h usko passbook ka xerox attach krna hoga?
हमने आपको अकाउंट नंबर देने की जानकारी ही नहीं दी है. हमारे पोस्ट को फिर से पढ़िए
Sir mera saving account h Sahara mai uske liye konsa paper attach krna hoga
हमने आपको अकाउंट नंबर देने की जानकारी ही नहीं दी है. हमारे पोस्ट को फिर से पढ़िए
Sir sahara e shine certificate 2019 me maturity ho gai hai, paisa nahi mila, uske liye kaha application dena hoga?
हमारे यूट्यूब का वीडियो देखिए। हमने सभी तरह की जानकारी दे रखी है.
सर pdf download नही हो रहा है कृपया दोबारा uplod kar दीजिये।
धन्यवाद
आपने गूगल में लॉगिन नहीं किया होगा। ऊपर दाहिने तरह लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा।
Pdf kaisa download kare
क्लिक कर डाउनलोड करें
Sir salute to your efforts. मेरा सहारायन मलटीपरपस सोसाइटी लिमिटेड के सुपर बी बी के पांच एवं स्टार टू के तीन अलग अलग राशि के पत्र हैं,टोटल अमाउंट जोड़ के तो लिख दिया लेकिन क्या पत्रो की अलग से नीचे डिटेल दूं या पांच की व तीन की इकट्ठी। दूसरा मेरी सहमति के बिना Qshop को कन्वर्ट करके जो उपरोक्त पांच दिए गए थे,जिसका अमाउंट पूरा न लिख पांईट मे लिखा है।मान्य होगा?
एक जमाकर्ता है तो एक ही एप्लीकेशन में भेजिए. उसके लिए पेज पर हमारे वीडियों को देखिए
Sir abhi tak purana address hi hai pdf me kripya use change karne ki kripa kare
किसने कहा कि पुराना अड्रेस है, आप ठीक से पढ़िए नया एड्रेस उपडेट किया हुआ है.
Sir pls can u reply me that new address of CRC in this month of 24/10/2022.
Already update on post..& application also
Namaste Sir in sahara star multicoprative society. my maturity is completed 2 years back. now If i complaint to CRC. Then what type of amount i ill get. complete amount of maturity ? or princaple amount ? or maturity amount with 15 interest ???
We don’t know, pls contact your agent.
Hlo sir
Sir hamare ghar ke 2 logo ka jama huaa hai ak ka 55,aur ak ka 50 hajar uska sahara pepar hai sir pepar se kuch ho sakta hai
Usi me se ak ka shadi hai january me
आपको ऊपर बताये तरीके से क्लेम करना चाहिए
Sir,
English mai pdf form nahi hai.?
सर आपको एक फॉर्मेट बता दिया आप खुद से लिख लीजिए
Sir mera nam Rajesh Adhikary hey Or mey Assam se hoon, Sir, mey bhi Sahara parivar se kafi dukhi hoon, mera tatha mare parivar ke kafi paise Sahara me jama hey, maturity ki doogni samai par ho chuka par aab tak paise nahi mil paya, kya karodon samaj nahi aahraha hey, kripa kar ho sake toh aap ka phone no share kare, salah ki umid rakh raha hoon please.
SadarNamaskar.
हमारे पास जो भी जानकारी है वह हमने आपलोगों के लिए शेयर किया है. जिसको फॉलो कीजिए
Thankyou
Welcome
Hello sir mera naam Sarita hai mene bhi Sahara India Ltd me pese JAMA kre thy wo Hume 9 saal se nhi mile ap ye bata dijiye wo milege ya kab tak ya milege he nhi apki badi kripa hogi
अपने आप कभी नहीं मिलेगी और ऊपर पोस्ट को आपने शायद पढ़ा नहीं। ऊपर हमने जानकारी दी है.
एप्लीकेशन भेजने के लिए सर आपके लिए एप्लीकेशन भेजने के लिए वोट डाउनलोड नहीं हो रहा है मेरा भी पैसा करीब चार साडे ₹400000 लगा हुआ है सहारा से पैसा कैसे लें इसका भी थोड़ा बहुत जानकारी दें
login honge tabhi download hoga
sir mai jharkhand ke palamu jila ki rahne wali hu sir meri sari paper ki maturity date puri ho chuki h sir mujhe jankari pta n hone ke karan mai av tk claim nhi kr pai hu sir kya mai av application bhej sakti hu??? please help me sir
आपको किसने रोका है. हमने इतना मेहनत से आपको सहारा इंडिया फर्जीवाड़े की जानकारी दी और आप अभी भी सोच ही रही हैं.
CR claims karne ka PDF file English language milega kya sir mera one year se jada hogaya hai mutuarity ho ke
आप अंग्रेजी जानते हैं तो खुद से लिख लीजिए। हमने आपको एक फॉर्मेट तो दे ही दिया है न
Sir, i tried sending the application with Bond details but the registrar refused to accept the same, help me as i have good amount of my Dad’s saving.
Let me know how to proceed further.
ऐसा हो ही नहीं सकता है आप पहले चेक कीजिये कि आपका पत्र रिफ्यूज कर रहा या फिर आप पुराने पते पर तो नहीं भेज रहे
Hum apse direct contact kese krein
आप हमारे कांटेक्ट में ही हैं
ME GUJARAT CHE HU TO KYA ME CLEM KAR SAKTA HU
Yes
I have invested in Sahara Q shop . So pl. advice that same application is applicable or their is another format and pl. also inform the address of registrar.
हमने अपने पुराने पोस्ट में इसकी जानकारी दी है, कृपया उसको पढ़ें।
Sir मेरा नाम विनय श्रीवास्तव है और मै सीधी जिला मध्य प्रदेश से हो मेरा FD 2022 में maiture हुआ है मेरा कोई कन्वर्शन नहीं हुआ तो मै कलेक्टर के पास जाओ या फिर मैं आपके बताए अनुसार माननीय दिल्ली के हाई कोर्ट के आदेशानुसार सेंट्रल रजिस्टार को कंप्लेंट करो कृपया मुझे उचित मार्गदर्शन देने की कृपा करें मेरा मोबाइल नंबर है
हमारे द्वारा जो भी जानकारी बताया गया है उसको ध्यान से पढ़िए और अपने विवेक से एक्शन ले सकते हैं.
नए पता वाला पीडीऍफ़ ओपन होता हि नहीं पुराने पता वलहि पीडीऍफ़ ओपन होता हे कृपया हो सके तो मुझे मेल करें
हमारे इस पोस्ट में नया पता ही है. आपको सही से देखना चाहिए
Mera nam daulat walke he mere sahara Bank me 140000 RS fiks kiye te machoreti hogae he firbi nahi mile
आपलोग हमारी जानकारी पढ़ते नहीं हैं?
Bank details not attach
Wait for further updates.
Sir namaste
Sir hame aur konsa document ka photocopy attach karna hai jaise aadhar card ya pan card aur bank passbook copy photos etc bataye..
read full article carefully
I had deposited in MIS scheme in Sahara Credit Cooperative Society. But since Feb- 2022 I am not getting my amount credited in my bank account. Now I want to return my principal amount with interest.
Wait for updates as per sc order.
Email se Bheju Complaint ya Speed Post se?
आपने बहुत देर कर दी, यह पिछले साल का पोस्ट है. आपको हमारे अभी का पोस्ट पढ़ना चाहिए.