Sahara India ka Paise Claim Camp एक दिवसीय भूख हड़ताल पटोरी में?

अगर आपका पैसा सहारा इंडिया में फंसा है तो यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अभी हाल ही में माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया जमाकर्ताओं का पैसे वापस करने का आदेश दिया है। जिसके बाद पटोरी में आगामी 28 जून 2022 को Sahara India ka Paise Claim Camp सह एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया जा रहा है। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

Sahara India ka Paise Claim Camp- भूख हड़ताल

सहारा इंडिया के नाम पर फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ पटोरी धमौन से फरवरी 2022 में होता है। जिसकी जानकारी आंदोलन और शोसल मीडिया के माध्यम से पूरे देश में फ़ैल जाता है। आपको बता दें कि सहारा इंडिया/सहारा समूह के द्वारा पूरे देश में बहुत बड़े घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है।

जिसकी शिकायत हमलोगों के द्वारा पटोरी थाने में व् अन्य सभी संबंधित अधिकारियों को दिए चार महीने बीत चुका है। मगर अफ़सोस अभी तक सरकार/प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है। जो कि कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की संलिप्तता व संरक्षण का बोध कराता है।

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2022?

हालांकि, हमारे उपरोक्त शिकायत के बाद पटोरी अनुमंडलाधिकारी द्वारा 19 फरवरी 2022 को व मो. मोजीबुर्र रहमान, संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के द्वारा दिनांक 18.04.2022 जांच कर कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है। जबकि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत का यह आलम है कि अभी तक किसी के कान पर जूं नहीं रेंग रहा।

श्री संदीप पाल ने दिनांक 23.06.2022 को हमसे टेलीफोनिक वार्ता में FIR दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए 2 दिन का समय मांगा था। जिसके बावजूद अभी तक सहारा इंडिया का शाखा अनवरत चल रहा है। इससे क्षेत्र की जनता/सहारा जमाकर्ता काफी क्षुब्ध हैं। जिसके विरोध में दिनांक 28.06.2022 को पटोरी थाना का घेराव कार्यक्रम के तहत सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एक दिवसीय भूख हड़ताल करते हुए ज्ञापन सौंपेगें।

sahara india ka paisa kaise milega?

पटोरी-धमौन के आंदोलनकारी आंदोलन स्थल पर माननीय दिल्ली हाईकोर्ट W.P. (C) No. 669 of 2021 आदेश दिनांक 22 मार्च 2022 व 23 मई 2022 के अनुसार क्षेत्र के गरीब जमाकर्ताओं का क्लेम माननीय केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति) कमरा नंः 122, (सीआरसीएस का कार्यालय-कमरा नं 26बी), कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली, पिन-110 001, फोनः 011-23381305 को भेजने में भी मदद करेगें।

Sahara India ka Paise Claim Camp सह एक दिवसीय भूख हड़ताल पटोरी में

सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2022 today

Sahara India ka Paise Claim Camp सह एक दिवसीय भूख हड़ताल सुरजीत श्यामल, मजदूर कार्यकर्ता, अनुरूध कुमार, आरटीआई कार्यकर्ता, सुधीर कुमार, जिला अध्यक्ष, एआईएसएफ, छत्रधारी कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष, जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर, घीना राय, सामाजिक कार्यकर्ता, आदि के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा। जिसमें पटोरी आसपास क्षेत्र के जामकर्ताओं को सहारा इंडिया का पैसा रिफंड दिलाने में मुफ्त में मदद किया जायेगा।

यह भी पढ़ें-

Share this

6 thoughts on “Sahara India ka Paise Claim Camp एक दिवसीय भूख हड़ताल पटोरी में?”

    • इसका कोई फॉर्म नहीं है बल्कि आप सीधे सेन्ट्रल रजिस्ट्रार को एप्लीकेशन भेज सकते हैं.

      Reply
      • Name :-Rahul Yadav
        Address:-Village post -khamtara, district:-narsinghpur (487001), madhaya pradesh se hu mene abhi nhi bheja h meko form nhi mil Raha h help kijiye meri mera contact number:-

        Reply
        • हमारे यूट्यूब चैनल पर सर्च कीजिये मिल जायेगा।

          Reply
          • मैंने भी भेजा दी या है । दिल्ली के सेंट्रल रजिस्टअर के पास , लेकिन कोई
            रिप्लाई नही आया। मैं दिल्ली से हु कपासेहेरा से । नाम कमाल अहमद ।

          • आपको हमारे लेटेस्ट जानकारी को पढ़ते रहना होगा। हम जो जानकारी दे चुके हैं. उसको सभी को अलग अलग कमेंट में बताना संभव नहीं।

Leave a Comment