दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया जमाकर्ताओं के पक्ष में एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है। जिसके अनुसार आपको केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समितियां)के ऑफिस में सहारा इंडिया Society से जुड़े का क्लेम भेजना है। आपमें से बहुत से लोगों का क्लेम पहुंच गया होगा। अभी कुछ लोगों को पिछले हप्ते से “insufficient address” बता रहा होगा। आज हम Central Registrar of Cooperative Societies Address के इस प्रॉब्लम का कारण बताने जा रहे हैं।
Central Registrar of Cooperative Societies Address
दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया जमाकर्ताओं के पक्ष में 22 मार्च 2022 और 23 मई 2022 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया। जिसके अनुसार सहारा इंडिया से जुड़े सोसाइटी के पैसे के लिए आप सीधे सेंट्रल रजिस्ट्रार (Central Registrar of Cooperative Societies) को क्लेम भेज सकते हैं। हमने न केवल इसकी पूरी और सही जानकारी दी बल्कि आपको सहारा इंडिया का पैसे को क्लेम करने के लिए सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के नाम एप्लीकेशन का पीडीएफ कॉपी भी दिया। जिसकी मदद से पुरे देश के करोड़ों सहारा इंडिया के जमाकर्ता बिना किसी की मदद लिए क्लेम भेजने लगे।
Central Registrar of Cooperative Societies Krishi Bhawan, New Delhi
हमने अपने एप्लीकेशन में सेंट्रल रजिस्ट्रार का पता उनके ऑफिसियल वेबसाइट से लिया। जो कि “केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति), सीआरसीएस का कार्यालय-कमरा नं 26 बी, सहकारी मंत्रालय, कृषि भवन, नई दिल्ली, पिन-110 001, फोनः 011-23381305 है। जो कि अभी भी वही पता उनके वेबसाइट पर दिखा रहा है। जबकि पहले तो लाखों करोड़ों लोगों का उसी पते पर क्लेम पहुंच गया है। मगर इधर एक दो हप्ते पहले अगर आपने भेजा होगा तो पोस्ट ऑफिस के ट्रैकिंग रिपोर्ट में लोधी रोड और “insufficient address” बता रहा होगा।
केंद्रीय रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी का पता
आज से दो दिन पूर्व हम जब सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस की जानकारी लेने पहुंचे तो पता चला कि अब कृषि भवन में उनका ऑफिस है ही नहीं। रिसेप्शन पर बैठे कर्मी ने बताया कि पिछले हप्ते ही सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस Atal Akshya Urja Bhawan, CGO Complex, New Delhi -110003 में शिफ्ट हो गया है।
उनसे जब हमने पूछा कि इसकी आधिकारिक जानकारी क्यों नहीं दी गई, तो कहा कि वहां ऑफिस सेट-अप होगा तभी तो इसकी घोषणा की जाएगी। जबकि पहले ही हमने सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस के साथ श्री अमित शाह, मंत्री सहकारी विभाग को 29.07.2022 को भी ईमेल भेज रखा है। जिसका जवाब न तो आया और न ही अभी तक MULTI-STATE CO-OPERATIVE SOCIETIES के वेबसाइट पर नया पता उपडेट ही किया गया है।
सेंट्रल रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसाइटी का पता बदल गया?
sahara india ka paisa kaise nikalega
हमने पिछले महीने पटोरी थाना, समस्तीपुर, बिहार में सहारा इंडिया सहारा क्लेम सहायता कैंप भी लगाकर लोगों को क्लेम भेजने में मदद की। हमने अपने चैनल के माध्यम से पुरे देश के सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को क्लेम भेजने का आह्वान किया। जिसका असर हुआ और पुरे देश से लाखों-करोड़ों लोगों ने सेन्ट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस में क्लेम भेजना शुरू किया।
सेन्ट्रल रजिस्ट्रार का चुप-चाप पता बदलना?
माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद करोड़ों लोगों का क्लेम भेजना शुरू करना और अचानक से सेन्ट्रल रजिस्ट्रार का पता चुप-चाप बदलना, सवाल खड़े करता है। यही नहीं बल्कि 7-8 दिन बीत जाने के बाद शिकायत करने के वावजूद आधिकारिक रूप से नए पते की जानकारी नहीं दी जा रही है। जिससे कहीं न कहीं प्रतीत हो रहा कि दाल में कुछ तो काला है। अगर आपमें से किसी का भी सेंट्रल रजिस्ट्रार, कृषि भवन के पते पर भेजा स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजा क्लेम वापस आता है तो जरूर हमें सूचित करेंगे।
नोट: अभी सभी लोग कृषि भवन वाले पते पर ही भेजें। अभी भी आपने सहारा इंडिया के पैसे के लिए क्लेम नहीं भेजा तो Sahara India क्लेम एप्लीकेशन यहां Click कर मुफ्त डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें-
- बिहार नियोजित टीचर का समान वेतन कितने दूर कितने पास, जरूर पढ़ें
- बिहार BDO का फरमान, कोविड-19 का टीका नहीं लेने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी
- बिहार संविदा कर्मचारी नियमितीकरण पर सदन में भूमि राजस्व मंत्री ने क्या कहा, जानिए
- बिहार सेवानिवृत्त शिक्षक पेंशन बैंक मर्ज होने से रोका, मगर ऐसे मात्र 7 दिन में पैसा मिला
- जनहित याचिका – मांगा कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लाइज के लिए समान वेतन, मिला बढ़ा न्यूनतम वेतन
I have sent my sahara related complaint to CENTRAL REGISTAR ,but my application has not received taday as per tracking record and redirected to lodi road
आपने हमारा पूरा पोस्ट ध्यान से नहीं पढ़ा, दुबारा पढ़िए
I have sent complain form along with certificate copy on 04/08/2022 from Noida Sector 30 Post office Article no. EU833431668IN on tracking Redirected to Lodhi Road H.O due to insufficiant address
हमने इसके बारे में ही जानकारी दी है और साथ ही आगे भी इसी में लगे हैं. जल्द ही समाधान मिलते ही आपके साथ शेयर करेंगे
Many Many thanks for the very special support. Some of the day before one video uploaded for investment in SAHARA Q SHOP, You will going to upload format for the same. Please upload the format if already uploaded pls send me the link.
आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। ऐसे आप भी साधारण सा शिकायत लेटर भेज सकते हैं.
Sir mai bhejane wali thi tabtak pta chala ki wapas aa ja rha hai. Mujhe samajh nahi aa rha ki ab mai kis pate pr bheju new ya old. Please margdarshan kare
अभी जुलाई के अंतिम सप्ताह से 4 अगस्त तक वाले में ऐसा किया है शायद, आप हमारे आज का पोस्ट पढ़िए
I have send my complain to crcs but mail was not deliver due to insufficient address please give me actual address
हमने शिकायत किया है, जिसकी पूरी जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पढ़ सकते है.
सर मैं झारखण्ड का रहने वाला हूँ , मैने भी बताये हुए पते पर स्पीड-पोस्ट की थी पर आज मेरा एप्लीकेशन वापिस मेरे घर आ गया |
अब हमें क्या करना चहिए , कृपया मार्गदर्शन करें
हमने शिकायत किया है, जिसकी पूरी जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर पढ़ सकते है.
Sar main Manish Jain Bhopal Madhya Pradesh mein rahata hun mera Paisa bhi Sahara Mein Ruka Hua Hai kripya complaint bhejne mein meri madad Karen
यह आपको खुद से करना होगा। हमारे ब्लॉग पर सारी जानकारी उपलब्ध है.
सर मेरी ऐक सटार मल्टी पल्स कम्पनी मे 5000 की ऐफडी है मे सेटल रजीस्टार दिल्ली को कलेम भेजना चाहता हु तो ऐफडी मे मेरे को बोला गया 5000 के बदले मे आपको 10000रूपये 5साल ओर 4महिने मे डबल हो जायेगा तो अब मे सेटल रजिसटार को कलेम करना चाहता हु अब मे फोरम मे 5000रू लिखु या 10000लिखु कमेट कर के जानकारी देना
आपको कम्पनी से कितना पैसा चाहिए उतना लिखिए
sir what is the time to send application & documents to central rajistrar.
आप जितना जल्दी भेज सकते हैं भेजें
DEHLI HIGH COURT KE ORDER MAIN STAR MULTIPURPOSE CO-OPERATIVE SOCIETY KA NAM NAHI HAI . ISKA CASE TEGALANA HIGH COURT MAIN WP 18507/2020 MAIN CHAL RAHA HAI . KIYA MAIN PHIR BHI APNI APPLICATION MAIN DELHI HIGH COURT KE ORDER KA HAWALE DEKAR CRC KO BHEJ SAKTA HO . MERI DURATION COMPLETE NAHI HUI HAI
हमने सभी को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी दी हैं. जिसमें सेंट्रल रजिस्ट्रार को सहारा से सम्बंधित सभी सोसाइटी का क्लेम भेज सकते हैं.
MAIN AAP KO MAIL BHI KIYA THA . LAKIN AAJ DIN TAK AAP KA KOI MARGDARSHAN NAHI MILA
हमने कहीं भी यह नहीं कहा कि आप हमें ईमेल कीजिए। हमारे पास जो भी जानकारी होती है हमने उसको जनहित में ब्लॉग पर उपडेट कर देते हैं.
Maine 16 August 2022 ko claim ke liye documents bheje the but wo office change hone ki wajah se return ho gya h…
हां, हमारे शिकायत के बाद अब लेना शुरू कर दिया है. अब आप हमारे उसी एप्लीकेशन लिंक को क्लिक कीजियेगा तो नया पता उपडेट कर दिया गया है.
Sir documents me aadharcard attach karna padega?
हमारे यह कभी नहीं बताया। आपकी मर्जी आप कुछ भी कर दो
Sir new address Jara likh denge to bohut acha hota thank you very much sir
हमारे लेटेस्ट पोस्ट में उपडेट किया हुआ है
Subject: क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और सहायण यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी की सहारा इंडिया परिवार की परिपक्वता राशि के खिलाफ शिकायत पत्र
आदरणीय महोदय,
उक्त कम्पनी भुगतान के सम्बन्द मे आप के कर्यालय मे रिजस्टर पत्र भेजा दिनांक 09-मई 2022, कई बार मेल द्वारा तथा दो बार पोर्टल मे आन लाइन कम्प्लेन भी दर्ज करा रखी है
उदय प्रताप सिंह, सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और सहयान यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी, जिला कानपुर की नवाबगनांग और खलासी लाइन शाखा में विभिन्न बचत योजनाओं में निवेश किया हैं,| जैसे कि सावधि जमा धन, ताकि मेरी मेहनत की कमाई को बचाया जा सके ताकि मेरा भविष्य और मेरा परिवार उज्ज्वल हो|
दिनांक 23 फरवरी 2022 मेल पत्र द्वारा अवगत कराया था इन्वेस्टमेंट कम्पनी सहारा इंडिया परिवार से डिपाजिट मेचोरिटी भुगतान आज तक नही मिला है| इसके सन्दर्भ मे केंद्र / राज्य सरकार /सुप्रीम /हाई कोर्ट एव सम्बन्धित बिभाग को पत्र भुगतान हेतू लिख चूका हू | उचित कार्यवाही नही हुवी है | उक्त भुगतान हेतू 13 जुलाई 2020 से पत्राचार के माध्यम से प्रयास कर रहा हू लेकिन उपरोक्त बिभाग किसी भी प्रकार का ध्यान नही दे रहे है | हिंदुस्तान मे सरकार चलाने के लिए जनता द्वारा चुने प्रतिनिध भेजे जाते है की जनता की भलाई करना किसी प्रकार की जनता के साथ धोखादड़ी न हो |
यह कैसी बिडंबना है भारत सरकार कहती है अच्छे दिन आये, अमृत महोत्सव मना रही है इस अमृत महोत्सव मे भारत की जनता के साथ श्री मान सुब्रोतो राय द्वारा ठगी का शिकार हो गयी है श्री मान सुब्रोतो राय जी जनता द्वारा जमा की गयी धनराशि से मौज मस्ती ऐसो आराम की जिन्दगी बिता रहे है| जामकर्ता दर दर की भटक रहा है धन के अभाव मे|
हिंदुस्तान मे वसुदेव कुटुम्ब की परम्परा है इस वसुदेव कुटुम्ब मे जनता को न्याय तथा उसकी मेहनत खून पसीने की कमाई द्वारा जमा की गयी धनराशि नही मिल पा रही है हिंदुस्तान के सर्वोच्च न्यायलय एव अन्य बिभाग से पत्राचार कर के थक गया हू माननीय महोदय आप न्याय व्यवस्था मे सर्वोच्च पद एव स्थान है आप से ही न्याय की आशा है|
ऐसा प्रतीत होता है कि श्री मान सुब्रोतो राय का भारत सरकार एव मिशनरी पर अधिक वर्चसव, दबदबा है| इसलिए कोई भी बिभाग कठोर और अनुसात्मक न्याय सगंत कार्रवाही करने के इसलिए तैयार नही है| इन सब कारणो से जमाकर्ता को भुगतान नही मिलने के कारण अधिक परेशान एव बैचेन है| हिन्दुस्तान की जनता अपनी दर्द भरी पीडा की गुहार एव शिकायत किससे करे
वर्तमान समय मे आप को जो मान सम्मान, इच्जत ,सोहरत वर्चसव, धन सम्पदा अर्जित किया है वह हिंदुस्तान की गरीब जनता की खून पसीने मेहनत की कमाई है जिसे आप देना नही चाहते है ना ही आप की मनसा है आप की नीयत मे खोट है
यह बिलकुल सत्य है परमपिता परमात्मा के यहाँ देर है लेकिन अन्धेर नही है| आप को इस धोखादरी की कठोर सजा अवश्य मिलेगी श्री मान सुब्रूतो राय जी आप द्वारा हिन्दुस्तान की जनता की खून पसीने मेहनत की कमाई के साथ खिलवाड एव धोखादरी किया है | भविष्य मे आने वाले समय मे आप को अधिक पछतावा, पश्याताप करना पड़ेगा हिन्दुस्तान की 140 करोड़ जनसंखय आप के दंड एव सजा रूपी कार्यकलापो को देखेगी
कंपनी की ओर से अभी तक कोई परिपक्वता भुगतान नहीं किया गया है। जब मैं कार्यालय के कर्मचारियों के वरिष्ठ अधिकृत प्रतिनिधि से संपर्क करता हूं तो वे कहते हैं कि सहारा इंडिया परिवार कंपनी पर मार्गो लगा है| और मामला भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय की अदालत में न्याय के लिए लंबित है। सर्वोच्च न्यायालय की अदालत मे कई वर्ष गुजर गए है|
जमाकर्ता जब पूरे हिन्दुस्तान मे धरना प्रदर्शन हिंसा का रूप धारण करेगी तब सरकार, विपछ , मीडिया जागेगी एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगाएगी उसने ऐसा किया उसकी वजह से यह खामीया एव कमिया आयी है | सरकार ,सम्बन्दित मिशनरी उक्त घटना क्रम का पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा अभी जमाकर्ता अहिसा का रूप सम्बन्दित विभाग से पत्राचार द्वारा कार्यवाही तथा सम्पर्क कर रहा है इस शब्दावली पर सरकार गौर करे एव अपना ध्यान आकर्षित करे
सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों को रजिस्टर पोस्ट और मेल द्वारा एक पत्र लिखा था। भारत के प्रधान मंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, आरबीआई गवर्नर, यूपी के मुख्यमंत्री, यूपी गवर्नर, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, सेबी मुंबई भुगतान के लिए।
सेबी मुंबई और आरबीआई गवर्नर का कहना है कि उपरोक्त इन्वेस्टमेंट कम्पनी कृषि मंत्रालय के साथ पंजीकृत, उसी के अधीनस्थ है। भुगतान के लिए कृषि मंत्रालय से पत्राचार और संपर्क किया, मैंने कृषि मंत्रालय और माननीय कृषि मंत्री को पत्र के माध्यम से भुगतान के लिए समस्या को बार-बार बताया है।
सहारा इंडिया परिवार फाइनेंस कंपनी ने बेहद गरीब दैनिक अर्जक की बचत के लिए पैसा लगाया है। भारत की न्याय व्यवस्था बहुत ही लचीली और धीमी है, जिससे लोगों को समय पर न्याय नहीं मिल पाता है, जिससे उन्हें अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मैंने जो राशि जमा की था ताकि मेरा भविष्य उज्ज्वल हो, मैं उस धन का उपयोग कर सकू, समय के अनुसार कुछ अच्छे काम मे लगा सकू । मेरे तीन बच्चे हैं और तीनों शादी के योग्य हैं, धन की कमी के कारण उनकी शादी नहीं हो रही है। कंपनी के मालिक श्री सुब्रूतो राय और वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत के गरीब लोगों को बहुत बडा धोखा दिया और धोखाधड़ी, विश्वासघात किया है। इतना बड़ी ठगी कि इसकी कल्पना नही की जा सकती है|
धन की अनुपलब्धता के कारण, वे सभी दर्द से पीड़ित हैं, धन की कमी के कारण कई परिवारों की मृत्यु हो गई है, लड़के और लड़कियों की शादी नहीं हो रही है, एव अशिक्षित हो गए है और लोग भूख से मर गए हैं। भारत सरकार, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, संबंधित सरकारी विभाग किसी भी प्रकार का संज्ञान नहीं ले रहे हैं, इन सभी कारणों का कौन जिम्मेदार है। जमाकर्ता पीडा के दर्द से कराह रह है उसकी कोई सुनने वाला नही है
माननीय महोदय, आप भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पद पर है| सहारा इंडिया परिवार को सख्त आदेश दे भारत के जमाकर्ताओं के पक्ष में उचित निर्णय देना चाहिए, उन्हें तत्काल भुगतान किया जाए ।
भारत सरकार के सभी अधिकारियों से अनुरोध है, महोदय, मैं आपसे अनुरोध कर रहा हूं, मेरे दर्द, दुखी , मेरी दर्दनाक आवाज सुनो, इस समस्या को हल करें और उपरोक्त निवेश कंपनी को परिपक्वता राशि जारी करने के लिए कानूनी दबाव बनाएं।
सहारा इंडिया परिवार कंपनी से समय पर भुगतान नहीं मिलने के कारण मेरी आर्थिक स्थिति अधिक दयनीय है और दर्द से पीड़ित है लेकिन कोई समस्या हल नहीं हो सकती है।
आपसे अनुरोध है कि ऐसी कालाबाजारी और धोखाधड़ी करने वाली कंपनी भारत में संचालित करने के लिए पंजीकृत नहीं होनी चाहिए और ऐसी कंपनियां चल रही हैं, उन सभी जमाकर्ताओं को भुगतान करने के बाद उन्हें तुरंत बंद करने का आदेश दें।
मेरा सभी प्राधिकरणों से विनम्र अनुरोध है कि भुगतान के लिए सभी जमाकर्ताओं के संबंध में मार्गो को हटा दें, बैंक खाता जारी करें और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुकूल निर्णय लें।
उपरोक्त ने संबंधित विभाग एवं भारत सरकार के अधिकारियों को पंजीकृत पत्र एवं डाक से भुगतान के संबंध में पत्र भेजा लेकिन अब तक न तो सहारा इंडिया परिवार के विरुद्ध भुगतान के संबंध में कोई कार्रवाई की गई और न ही हमें कोई सूचना मिली है।
भारत सरकार के संबंधित विभाग भुगतान के लिए एक-दूसरे पर जिम्मेदारी का बोझ डालते हैं लेकिन कोई भी विभाग संतोषजनक कार्रवाई करने को तैयार नहीं है और जमाकर्ताओं की गाढ़ी कमाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और उन्हें गुमराह किया जा रहा है.
जमाकर्ताओं का धन सहारा इंडिया परिवार के मालिकों द्वारा नही दिया जा रहा है और सहारा इंडिया परिवार का संचालन करने वाला भारत सरकार का विभाग खामोश बैठा है, जमाकर्ताओं के भुगतान के लिए उनकी तरफ से कोई सहानुभूति नहीं है।
माननीय महोदय , मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी वित्तीय स्थिति बहुत संतोषजनक और दयनीय है। इन तथ्यों के मद्देनज़र सहारा इंडिया मार्गो को हटाता रहा है और उनका खाता जारी करता रहा है, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सभी जमाकर्ताओं के प्रति संवेदना के साथ श्री सुब्रूतो राय को उचित आदेश दिया ताकि सभी जमाकर्ताओं को भुगतान किया जा सके।
जय हिन्द जय भारत , भारत माता की जय हो
पीड़ित निवेशक
Name: UDAI PRATAP SINGH, DEVESH SINGH, NIRANJANA CHAUHAN, SWATI CHAUHAN, RASHMI CHAUHAN, NEETU GOSAL
Address: E-209, Sector-15, Noida, 201301
आपकी बात से पूर्णतः सहमत, हमें बिना सड़क पर उतरे नहीं मिलेगा
Sahara India mein complaint karne ke liye form pata nahin chal raha hai help Karen main apna number bhej raha hun is per WhatsApp kar dijiye
हमारे लेटेस्ट पोस्ट में देखिए आपको लिंक मिल जायेगा।
सर
प्लीज मुझे केंद्रीय रजिस्ट्रार में शिकायत हेतु जीमेल अथवा इमेल आइडी बताने की कृपा करें, सुमित जी
आपलोग स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से कीजिये। हमारे पास सेन्ट्रल रजिस्ट्रार का ईमेल आईडी नहीं है
Bank details likh kar application ke sath bhej sakte hain??
आपको मर्जी मगर उससे कोई फायदा नहीं। आपको जब बुलाया जाएगा तब उसकी जरूरत पड़ेगी
सर मेरा पैसा जिस सोसायटी में जमा हुआ है वो अभी मेच्योर नही हुआ है और साथ ही हमारे पास के जो सहारा इंडिया का ऑफिस था वो पिछले 11 महीनो से बंद है. तो ऐसे मे क्या मैं रजिस्ट्रार को एप्लीकेशन भेज सकता हुं??
या फिर केवल वो लोग भेज सकते है जिनका पैसा मैच्योर हो चुका है और मिला नही है.
यह भी पूछने की बात है आपका पैसा नहीं दे रहा तो आप क्लेम जरूर करें
sir central Registar ka performa kha se downlode krey .
हमारे यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ब्लॉग का लिंक मिल जायेगा।
Kya bahi bhi claim kr skte h kya .isi adress pr ..
आप जब चाहें कर सकते हैं.
सर मुझे CRCS का टोल फ्री नम्बर बताएं जिससे मैं उनसे सम्पर्क करसकूँ
हेल्पलाइन दें सर मेरे ईमेल आईडी पर
ऐसा कोई नंबर नहीं है
सर जी एचीवर्स क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लि मां कृपा टॉवर विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ यू पी द्वारा 1 वर्ष से हम लोगों का भुगतान नहीं दिया जा रहा है हम लोगों से धोखा धडी करके पैसा ढग लिया है महोदय जी हम लोगों का भुगतान कराने की कृपा करें आपकी महान कृपा होगी
आप सीधे थाने/डीएम के पास जानकर शिकायत करें
सर जी एचीवर्स क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लि अभी संचालित हैं लेकिन भुगतान नहीं कर रही हैं। जिसकी शिकायत मैं थाने में कर चुका हूं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई आप उचित मार्गदर्शन दे आपकी महान कृपा होगी
आप अपने एरिया के डीएम को भी PID एक्ट के तहत करें और साथ ही थाना एफआईआर नहीं दर्ज कर रहा तो एसपी को भी शिकायत दें
सर जी थाने में शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन भुगतान नहीं हुआ संस्था अभी संचालित हैं
FIR Karwayen