Sahara India ka Paisa ka Claim सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के इस पते पर, मांग पूरी?

Sahara India ka Paisa ka Claim – अगर आपका सहारा इंडिया में पैसा फंसा है तो दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सेंट्रल रजिस्ट्रार (कॉपरेटिव सोसाइटी) के पास क्लेम करना है। हमने जिसकी न केवल सही जानकारी दी बल्कि आपके सहूलियत के लिए क्लेम एप्लीकेशन का फॉर्मट बना कर भी दिया। जिसकी सहायता से पिछले महीने तक लाखों लोगों ने अपना क्लेम भेजा। मगर अभी हाल ही में सेंट्रल रजिस्ट्रार ने चुपचाप अपना पता बदल लिया। जिसके बाद हमने शिकायत कर मांग किया और आज हमारी मांग पूरी हो गई?

Sahara India ka Paisa ka Claim

हमने सर्वप्रथम  Sahara India फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया। जिसमें न केवल सहारा इंडिया के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े को उजागर किया बल्कि यह भी बताया कि सहारा सेवी विवाद से आपके पैसे का कोई लेना देना नहीं है। हमारी अपील पर पुरे देश में सहारा इंडिया के नाम पर पैसा जमा होना बंद हो गया। पुरे देश में हमारा वीडियो वायरल हुआ और विभिन्न जगहों पर सहारा इंडिया के पैसे वापसी की मांग उठने लगी। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला दिया। जिसके तहत सहारा इंडिया के पैसे का क्लेम सेंट्रल रजिस्ट्रार को भेजना है। जिसकी जानकारी हम आपको लगातार देते आ रहे हैं।

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा?

हमसे जो लोग पूछते हैं कि सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा? हम उनको पहले बताते हैं कि सहारा इंडिया बंद है या चालू। जिसके बाद उनको सहारा इंडिया के पैसे के क्लेम की जानकारी देते हैं। जिसकी मदद से देश के करोड़ों जमाकर्ताओं ने सेंट्रल रजिस्ट्रार को क्लेम भेजा है। मगर अचानक से जुलाई के अंतिम सप्ताह में चुपचाप सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस का पता बदल दिया गया। जिसके कारण जमाकर्ताओं का क्लेम वापस आने लगा।

जिसकी शिकायत हमने सर्वप्रथम 29 जुलाई 2022 को की। उनके नए अड्रेस पर आपका क्लेम लिया जाने लगा, मगर तब तक सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस द्वारा आधिकारिक नए पता की घोषणा नहीं की जा रही थी। जिसके लिए हम बार-बार प्रयास करते रहें।

Sahara India ka Paisa ka Claim – Central Registrar of Cooperative Societies New Address

हम सेंट्रल रजिस्ट्रार के द्वारा लौटाए कुछ जमाकर्ताओं के क्लेम के लिए ऑफिस जाकर मिले। यही नहीं बल्कि हमने सेंट्रल रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत भी दिया। जिसके साथ माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इस तरह की गड़बड़ी की जांच की मांग की। जिसका कॉपी माननीय दिल्ली हाईकोर्ट को भी भेजा। यही नहीं बल्कि हमने सेंट्रल रजिस्ट्रार के निजी सचिव से भी बात की। जिसमें उन्होंने सेंट्रल रजिस्ट्रार का नया पता वेबसाइट पर 2 दिन में उपडेट करने का भरोसा दिलाया। जिसके तहत अब सेंट्रल रजिस्ट्रार (कॉपरेटिव सोसाइटी) के आधिकारिक वेवसाइट पर नया पता उपडेट कर दिया गया है, जो कि इस प्रकार से है-

Shri Vijay Kumar,IAS
Additional Secretary & Central Registrar of Cooperative Societies

Ministry of Cooperation,
Floor-I, Atal Akshay Urja Bhawan,
Lodhi Road, CGO Complex,
New Delhi PIN 110 003
(Landmark : Jawaharlal Nehru Statdium)

Sahara India ka Paisa ka Claim अब सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के इस पते पर, हमारी मांग पूरी

Sahara India ka Paisa kaise Nikalega?

अगर आपका भी सहारा इंडिया में पैसा फंसा है तो आप भी सेंट्रल रजिस्ट्रार के उपरोक्त पते पर अपना क्लेम भेज सकते हैं। आपको इसके लिए सादे कागज पर एप्लीकेशन लिखना होगा। अगर आपको एप्लीकेशन लिखना नहीं आता या सोच रहे कि क्या लिखें तो परेशान न हों। हमने अपने पुराने आर्टिकल में न केवल मामले की पूरी जानकारी दी है बल्कि सेंट्रल रजिस्ट्रार के पास क्लेम भेजने के एप्लीकेशन का पीडीएफ फॉर्मट भी दिया है। अगर आपने पहले पुराना एड्रेस पर क्लेम भेज दिया है तो आपको फिर से क्लेम भेजने की जरूरत नहीं है। उम्मीद करूंगा, हमारे इस जानकारी को अधिक से अधिक जमाकर्ताओं तक शेयर करेंगे।

Sahara India Claim Application Format Click Here 

यह भी पढ़ें-

Share this

32 thoughts on “Sahara India ka Paisa ka Claim सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के इस पते पर, मांग पूरी?”

  1. SIR, MAINE SAHARA .S. BHAVISHYA ME 2000.00 PER MONTH ,13/02/2012 SE 13/02/2022 TAK JAMA KIYA JISKA KI MUJHE PRE-STAGE MATURITY 422500.00 MILNA THA, AB MUJHE KYA KARNA HOGA, AUR JAB SUPREME COURT KE DWARA JAMA LENE SE MANA KIYA GAYA THA PHIR BHI AGENT NE PAISA JAMA KARWAYA, TO KYA AGENT KE KHILAF BHI KOYI 420 KA CASE BANTA HAI

    Reply
    • बिलकुल आप क़ानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. हाँ, हमारे पोस्ट में क्लेम करने की जानकारी दी गई है. जिसको आपको खुद ही करना होगा।

      Reply
      • मैंने सेंट्रल रजिस्ट्रार में आवेदन २ महीने पहले भेज दिया है. रजिस्टर्ड लेटर रिसीव भी हो चूका है. अब क्या करना है . कृपया मार्गदर्शन करें.

        Reply
        • हमारे लेटेस्ट अपडेट को पढ़ते और देखते रहें

          Reply
      • हमने सारी जानकारी एप्लीकेशन के साथ दिया है. पढ़िए

        Reply
    • हमारे पोस्ट में आपको मिल जायेगा। कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें.

      Reply
  2. SIR COURT OUDER KI COPY KAHAN SE DOWNLOD KARNA HOGA JIS ORDER ME PAISA JAMA LENE PAR ROK LAGAYI GAYI HAI

    Reply
    • हमारे एप्लीकेशन में हमने केस नंबर बताया है. आप दिल्ली हाईकोर्ट के वेबसाइट से डाउनलोड कर लें

      Reply
  3. Sir
    Mere father ke name ek Policy 2004 se chali aa rahi he. Sahara ne paise dene ke badle alag alag policy me convert karate gaye. 2020 me father ka death ho geya. Hum policy leke sahara office claim karne gaye. Sahara office ne uss policy paper ko le geya aur mere mother ke name pe phir se policy ko chalu kar diya kyun ki wo policy me nominee thi. Abhi humara paisa nehi de rahe hai. To hum central register ke paas claim kar sakte hain ki nehin uske bare me guide kijiye.

    Reply
    • क्यों नहीं कर सकते हैं. हमने पूरी जानकारी पोस्ट में दी है

      Reply
  4. सर मुझे सहारा का पैसे के लिए क्लेम करना है और मैं समझ नहीं पा रहा हूं की फॉर्मेट में कितना पैसा लिखें पैसा बढ़ा कर लिखें या फिर जितना जमा किए हैं उतना हीं लिखे क्यों की कुछ पैसा सहारा क्यू शॉप में कन्वर्ट कर दिया गया है कुछ पैसा सोसायटी में है तो अभी सोसायटी में जो जमा पैसा है उसी को लिखना है सर या पैसा बढ़ा कर लिखना है और बढ़ाकर लिखें तो जमा पैसा से कितना ज्यादा थोड़ा हेल्प करने की कृपा करें सर और भी हमारे गांव के 15 – 20 लोगों का पैसा सहारा में फसा है उसे भी निकलबाना है सर प्लीज बता दीजिए ताकि दूसरे को मदद कर सकें

    Reply
    • आपको सहारा इंडिया से कितना पैसा चाहिए उतना लिखिए।

      Reply
        • हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध है. आपको इसी पोस्ट में लिंक के माध्यम से मिल जायेगा

          Reply
          • Sir mera bhi paisa sahara mei fasa hua hai aur mei qatar mei rahta hoon mei ne march 2018se march 2021tak jama kiya hoon har mahine 3000hajar kaise milega paisa online complain kaise karun sir manager bol raha hai ki march 2023se pahle koi sunwai nahi hogi yagi aisehi bahut dinon se ho raha hai sir keya karun koi online case karna ho to kaise karu

          • हमारे ब्लॉग पर सारी जानकारी उपलब्ध है, जिसको समय-समय पर उपलब्ध करवाते रहते हैं.

    • अब आप अपनी मर्जी से जमा करवा रहे हैं तो आप खुद ही अपना पैसा वापस लीजिए

      Reply
  5. सहारा इंडिया मेनेजर ने मेरे जमाकर्ताओ के जमा पैसा नहीं दिया जब मैंने माँगा तो मुझ पर लखनऊ के थाना अलीगंज में मान हानि और फिरोती मांगने के केश लगा दिया
    मुझे मेनेजर ने बर्बाद कर दिया
    मै अपने घर अलवर ,राजस्थान पर था फिर भी मेरे ऊपर अपराधिक धारा में FIR दर्ज होना
    बताता है की कानून चिट फण्ड कम्पनी की जेब में है l
    अपने जमा धन लेने के लिए देवेंद्र सैनी युतुब चैनल बनाना व् आमजन के साथ हो रही ठगी को बताना ही स्वतंत्र देश में अपराध में गिना गया क्या मुख्य मंत्री आदित्य नाथ योगी दिलायेगे मेरा जमा पैसा और न्याय ……….

    Reply
    • आप अपने ऊपर एफआईआर के खिलाफ एक एप्लीकेशन बनाकर थाना प्रभारी को भेजकर केस बंद करने का अनुरोध करें। आपके खिलाफ केस बंद हो जायेगा अगर आपके ऊपर फर्जी केस होगा।

      Reply
    • पूरी कहानी बता दिया और आप वही पर रुके हैं.

      Reply
  6. Sir mera 5 sahar ma sahara housing investment corporation limited ma paisa fasa ha or or 5 shara saharayn universal multipurpose society ma paisa fasa ha to ma alag alag place ma complaint karo na sir please bata da

    Reply
    • आपको हमारे लेटेस्ट पोस्ट को पढ़ना चाहिए। जिसमें आपके सवालों के जवाब दिया है

      Reply

Leave a Comment