PF Balance Online Kaise check Kare: ईपीएफ- योजना के तहत सभी कर्मचारियों के पास उनके कामकाजी जीवन के दौरान केवल एक ही यूएएन नम्बर (UAN -Universal Account number) होना चाहिए। UAN Number एक विशिष्ट पहचान संख्या है, जो ईपीएफ योजना के तहत रजिस्टर होने के बाद सभी कर्मचारियों को दिया जाता है। इसे यूनिवर्सल अकाउंट नम्बर भी कहा जाता है। अगर काम अपने काम करने की जगह बदलते है तो आप अपना पहले वाले ऑफिस का यूएएन इस्तेमाल करें।
PF Balance Online Kaise check kare
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा पीएफ खाताधारी कर्मचारियों को ऑनलाइन बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान की जाती है। जिसके लिए आप सर्वप्रथम अपने नियोक्ता से पहले सुनिश्चित करें कि आपका यूएएन नम्बर एक्टिव कर दिया गया है या नहीं, उसके बाद ही आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है।
पीएफ अकाउंट- सरकारी/गैर सरकारी कर्मचारियों के भविष्य के लिए बचत के रूप में कार्य करता हैे। कर्मचारी और नियोक्ता बचत के लिए समान राशि का योगदान करते हैं। जिसे सेवानिवृत्ति पर या नौकरी बदलने के बाद हासिल किया जा सकता हैं।
EPFO विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2022 से 30 मार्च 2022 के लिए ईपीएफ योगदान पर लागू ब्याज दर 8.1 प्रतिशत हैं। वहीं कई कर्मचारियों को अपनी पीएफ बैंलेस चेक (PF Balance Check) करने की जानकारी भी नहीं होती है। आज हम आपको पीएफ के अकाउंट का बैलेंस चेक करना बताएगें।
EPF Balance check online hindi
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास UAN नम्बर होना आवश्यक है। क्योंकि ईपीएफ सेवाओं से संबंधित पूरी प्रक्रिया अब Online संचालित की जाती है। यूएएन के जरिए पीएफ खाता सेवाओं की जानकारी ली जाती है जैसे- ईपीएफ बैलेंस की जांच करना, निकासी करना, ईपीएफ अकाउंट पर लोन लेना आसान है। हां, मगर आपका यूएएन नम्बर एक्टिव होगा तभी आप अपना पीएफ बैंलेस ऑनलाइन चेक कर सकते है।
यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें
पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए EPFO के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- टैब Our Services पर जाएं और ड्रॉप-डाउन मेनू से For Employees विकल्प चुनें।
- अब Services Option के तहत Member passbook विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपको ऊपर दिख रहे पेज की तरह लॉगिन पेज दिखेगा।
- आप अपना एक्टिव UAN नंबर के साथ पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- ‘Member ID’ चुनें और View Passbook पर क्लिक करें।
- आपका पीएफ विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- जिसके अंत में आपके पीएफ का बैलेंस दिख जायेगा।
- जिस पुरे स्टेटमेंट को Download Passbook विकल्प पर क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं।
पीएफ बैलेंस चेक करना हुआ अब और भी आसान अपनानी होगी ये तरकीब
EPF Account Balance and Statement Check
यही नहीं बल्कि आप नीचे दिए फोटो में बताये तरीके से आसानी से अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप जिस कंपनी या संस्थान में 20 या 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं तो आपका पीएफ खाता होना जरुरी है। जिसके लिए आप अपने एम्प्लायर (मालिक) को कह सकते हैं। अगर आपका एम्प्लायर आपका पीएफ का खाता नहीं खोलता है तो आप आपने एरिया के पीएफ कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
- प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को ध्यान रखने वाली 9 महत्वपूर्ण बातें, जानिए?
- Government Department me Ruke Kaam कैसे करवायें, सूचना का अधिकार
- EPF Bank account update कर लें, EPFO ने बैंक का लिस्ट जारी कर बताया?
- Basic Salary, Gross Salary, Net Salary क्या है और वेतन की गणना कैसे करें?