आज पुरे देश में ठेका पर कर्मचारी रखा जाने लगा है। जिसके बाद ठेका कर्मचारी (Contract Employess) को नौकरी से निकाल देने का डर दिखाकर शोषण किया जाता है। ऐसे में आपमें से बहुत से आउटसोर्स कर्मचारी व् ठेका कर्मचारी का सवाल होता है कि ठेकेदार पैसा ना दे तो क्या करें | Thekedar Paisa na de to kya kare? आज हम आपके इसी सवाल का जवाब बहुत ही साधारण तरीके से देने जा रहे हैं। जिससे आप बिना किसी के सहायता के अपना पैसा ठेकेदार से आसानी से पा सकें।
Thekedar Paisa na de to kya kare
अगर आप किसी भी कंपनी या संस्थान में ठेकेदार के मार्फत/मैनपावर एजेंसी के द्वारा काम कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए भी कुछ अधिकार प्रदान किये गए हैं। अब वह कम्पनी या संस्थान सरकारी हो या प्राइवेट आपके लिए समान कानून है। अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी/दुकान में काम करते हैं और आपको आपका मालिक सैलरी नहीं तो आपको अलग प्रकिया का पालन करना होगा।
अब ऐसी में यदि ठेकदार आपको पैसा नहीं दे तो क्या करेंगे? आज हम आपको इसके बारे में आपके क़ानूनी अधिकार की जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आप बिना किसी की सहायता लिए आसानी से अपना बकाया पैसा (contract labour salary) पा सकेंगे।
Thekedar vetan na de to kya kare?
आज सरकारी से लेकर प्राइवेट कंपनियों/संस्थानों द्वारा धरल्ले से कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारी रखे जाते हैं। ऐसा वो इसलिए करते ताकि कर्मचारियों का जम कर शोषण कर सकें। अगर वो विरोध करें तो उनको आसानी से नौकरी से निकाला जा सके। अब ऐसा नहीं है कि कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के लिए कानून नहीं है। बिलकुल है, मगर शिकायत मिलने पर ठेकेदार और मुख्य नियोक्ता (Principal Employer) एक दूसरे का दोष देकर बचने का प्रयास करते हैं।
ठेकेदार पैसा नहीं दे रहा है क्या करें?
अगर आप किसी ऐसे कंपनी या संस्थान में ठेकेदार के माध्यम से काम कर रहे हैं, जिसमें 20 या उससे अधिक कर्मचारी 12 महीनों में अनुबंध पर 1 दिन के लिए कार्यरत हैं तो ऐसे में वो Contract Labour (Regulation & Abolition) Act 1970 के दायरे में आएंगे। पहले आपके मुख्य नियोक्ता को खुद ही श्रम विभाग में रजिस्टर्ड होना होता है। जिसके बाद उनके ठेकेदार को भी लाइसेंस लेना पड़ता है। जिसके तहत दोनों को कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट का पालन सुनिश्चित करना होता है।
अगर ठेकेदार आपका पैसा नहीं दे रहा है?
अब ऐसे में आप किसी कम्पनी या संस्थान में ठेकेदार के मार्फत काम कर रहे हैं तो आपमें से बहुत से कर्मचारियों ने निम्न सवाल पूछा है-
- अगर ठेकेदार आपका पैसा नहीं दे रहा है?
- अगर कोई मजदूर की मजदूरी नहीं दे क्या करना चाहिये?
- ठेकेदार समय से सैलरी का भुगतान नहीं कर रहा?
- ठेकेदार ने वेतन में कटौती कर लिया है?
- ठेकेदार के वेतन का भुगतान न करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई?
- यदि आपका मालिक आपके काम का सही वेतन न देता तो?
ठेका वर्कर के सैलरी की जिम्मेदारी
अब अगर ऐसे में आपके ठेकेदार आपका सैलरी न दो तो आपके सैलरी की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है।अगर आप रोज के अनुसार काम करते हैं तो आपका पैसा काम खत्म होते ही और यदि मासिक के अनुसार नौकरी करते हैं तो ठेकेदार को आपकी सैलरी अगले महीने की 7 से 10 तारीख के अंदर दे देना है। अगर कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट के प्रधान के तहत ठेकेदार पैसा/सैलरी नहीं दे रहा तो मुख्य नियोक्ता की जिम्मेदारी है कि वो डायरेक्टली कॉन्ट्रैक्ट वर्कर का पेमेंट कर ठेकेदार के पैसे से कटौती कर ले। जिसकी जानकारी हमने अपने पूर्व के पोस्ट में दी है, जिसको आप विस्तार से पढ़ सकते हैं।
अब जैसे ही आपका ठेकेदार काम समाप्ति के उपरांत पैसा का भुगतान नहीं कर तो आपको अपने मुख्य नियोक्ता (Principal Employer) को लिखित शिकायत देना है। जिसमें आप अपने ठेकेदार का पूरा नाम, पता, काम का स्थान के साथ अपना पूरा नाम, पता, फोन नंबर, एम्प्लोयी आईडी, बकाया राशि आदि का उल्लेख करना है। आप अपने शिकायत में यह जरूर लिखें कि आपने कब से कब तक किस स्थान/प्रोजेक्ट के लिए काम किया है। अगर हो सके तो आप अपना ठेकदार द्वारा दिया आईकार्ड आदि का फोटोकॉपी हो तो लगा दें।
Thekedar salary nahi de to kya karna chahie
आपके मुख्य नियोक्ता के पास शिकायत के 7 से 15 दिन के अंदर आपके पैसे का भुगतान नहीं किया जाए। ऐसे में आप अपने एरिया के सम्बन्धित लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत करेंगे। जिसके बाद लेबर कमिश्नर ही क़ानूनी कार्रवाई कर आपके पैसे का भुगतान करवा सकते हैं। आपको लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत करते समय ध्यान रखने वाली मुख्य बातें-
- आपको अपने सम्बन्धित सरकार (राज्य सरकार/केंद्र सरकार) के लेबर कमिश्नर ऑफिस में ही शिकायत करना है।
- अगर आप राज्य सरकार के किसी विभाग, किसी प्राइवेट कम्पनी के अंतर्गत हैं तो राज्य सरकार के लेबर कमिश्रर ऑफिस में शिकायत करें।
- अगर आप रेलवे, पोस्ट ऑफिस, आईआरसीटीसी, एयरपोर्ट, सीबीएससी, एसएफआई, कोल, आदि में कार्यरत हैं तो केंद्र सरकार के रीजिनल लेबर कमिश्रर ऑफिस में शिकायत करेंगे।
- अपने शिकायत में मुख्य नियोक्ता को पार्टी नंबर 1 बनाए और उनको भेजे शिकायत पत्र का जिक्र करते हुए फोटो कॉपी संलग्न करें।
- अगर आपको लेबर कमिश्रर ऑफिस द्वारा प्राप्ति नहीं दिया जाए तो आपने शिकायत का कॉपी रजिस्टर्ड पोस्ट/स्पीड पोस्ट से जरूर भेजें।
आपके शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आपका पैसा
आप जैसे ही लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत करेंगे। उसके कुछ ही दिन बाद 30 दिनों के अंदर आपको और आपके ठेकेदार और मुख्य नियोक्ता को नोटिस देकर बुलाया जायेगा। जिसके बाद आपके शिकायत पर वेतन भुगतान अधिनियम, 1936 के तहत कार्रवाई करते हुए आपका पैसा दिलवाया जायेगा। जिसके लिए आपसे कोई भी फ़ीस नहीं लिया जायेगा। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़ें-
- सरकारी कर्मियों पर नकेल? कट जाएगी 10% सैलरी, कानून में थोड़ा संसोधन हो तो..
- मोदी सरकार पूर्वजों द्वारा बनवाये श्रम कानूनों को खत्म करने पर आमदा, क्यों
- जनहित याचिका: मांगा समान काम का समान वेतन, मिला नया न्यूनतम वेतन
- अब नहीं बनेगा पे कमीशन, आयोग ने समाप्त करने की सिफारिश की
Ham kam kre the ek Takedar ke
pas or majduri bani thi 46000 rupees or wo dene se mna kr rha h wo 20000 ka chack diya 16 feb 2023 jisme date 23 feb 2023 dal di wo bi baunse ho gya or bolta chack de de or paise le ja lekin chack dene pr wo kawle 20000 hi dega baki ke paise dene se inkar kar rha hai isliye me apko ye lik rha hu papa or Mai dono ne hi maduri Kari thi or mare pass chack ke alwa Kuc bi nhi h bas uski ek papar likawt h jispar usne Hamara Hisab lika h
हमने पूरी जानकारी पोस्ट में दी है
Sir mujhe ye janna hai ki company nokri se hataye to kitne din ka time hota paise dene ka ab jayada tar 3/4 din ka time hota hai kya ye sahi ya kuch kuch rule hota hai
30 days
Sir contacter ko company gaverment RET na de tho contacter ke upar case kar sakte hai
बिल्कुल, आप अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कीजिए
Sir thekedar mere pese nahi de raha he 3mahine ho gae he aaj kal karta he sir ye act faidar net me thekedar he isi compniy me mene kiya he
ठेकेदार से पैसा लेने का क़ानूनी तरीका बता दिया है. आप बिना वकील के ही अपना पैसा निकाल सकते हैं.
Indicom company Maharashtra Kolhapur RMS thekedar Paisa nahin de raha hai roj bol raha hai aaj milega cal milega 10 din se ham logon pareshan karke Rakha hai
ऊपर तरीका बताया हुआ है.
Main ek Garib hun mera thekedar kahan gaya hai Rajasthan mein kya karun mujhe samajh mein nahin a raha hai please kuchh karo
हमारे इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है
50000 rupee rok liya hai mere papa ka thekedar sir bataiye na kaise paise milenge
ऊपर आपने पढ़ा नहीं पोस्ट?
Sir mere sath aise hi hua hai mere ko 2 mnth work krwne k bad payment nhi diya
लेबर कमिश्नर ऑफिस में शिकायत लगाए
मैंने निजी घर में कुछ छुटा काम के लिए एक ठेकेदार को तीन माह के अनुबंध पर नियुक्त किया उसने कार्य पूरा नहीं किया जबकि उसको 90% भुगतान चैक से किया, उसने अपनी लेबर को पूर्ण भुगतान नहीं किया ओर मेरे विरूद्ध स्टेट लेबर कमिशनर मजदूरी अधिनियम 1936 का नोटिस भेजा है लेबर के द्वारा। जबकि मैंने सबूत दिए हैं कृपया सुझाव दीजिएगा।
आप अपने बात को सबूत समेत लिखित में कमिश्नर के पास रखिए और साथ ही ठेकेदार को लीगल नोटिस कीजिए। मजदुर का भुगतान की जिम्मेदार आपकी भी बनती है.
Sir company me pety contractor hu kam band hone bad bhi compny payment nahi de raha Kya karu
पोस्ट में बताया तो है
Murthal mai ak thakedar bina laysans ke hi tkekedari kr raha h or time pe laber ke paise ni deta rinku sharma murthal plot number 53 bijli office ke samne frod hai 18 year sey kam age ki laber sey kam kra raha hai
लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत करें
Vrl logistics ltd me mai kam kiya hai Mera Paisa Nahin de raha ₹7000 Hai Uske pass Mera paisa survey no 14 dasanapura hubli makalu post bengaluru karnataka
लेबर कमिश्नर को शिकायत कर सकते हैं.