Aadhaar Card Pan Card link Online: अगर आपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से नहीं जोड़ा है। ऐसे में आपको अपने Pan Card को आधार से लिंक करने का अंतिम मौक़ा दिया गया है। जिसके बाद भी अगर आपने अपने Pan Card को आधार से नहीं लिंक किया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जायेगा। हाल ही में Income Tax Department ने आधार पैन लिंक को लेकर क्या कहा और साथ ही जानते हैं कि आधार को पैन कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?
Aadhaar Card Pan Card link Online
आयकर विभाग (Income Tax Department) के द्वारा समय-समय पर पैन कार्ड को आधार कार्ड को जोड़ने के लिए डेड लाइन जारी किया जा रहा है। जबकि इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे नहीं कर रहे हैं। जिसके बाद अब आयकर विभाग सख्त फैसले के तहत कह दिया है कि अब अगर आप पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक नहीं करेंगे तो आपका पैन कार्ड अमान्य हो जायेगा।
जिसके बाद आप पैन कार्ड से जुड़े जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड लेना और बैंकिंग से जुड़े कार्यों में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। आपको परेशानी से बचने के लिए पैन कार्ड को समय रहते आधार कार्ड से लिंक करा लेना चाहिए।
आयकर विभाग का ट्वीट PAN Aadhaar link last date
आवश्यक सुचना – आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31.03.2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। जो पैन(PAN) आधार(Aadhaar) से नहीं लिंक किए गए हैं, वे पैन 01.04.2023 से निष्क्रिय हो जाएंगे। कृपया देर न करें आज ही लिंक करें।
आवश्यक सूचना!
आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, सभी पैन धारकों के लिए, जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31.03.2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है।
01.04.2023 से जो पैन आधार से नहीं लिंक किए गए हैं, वे पैन निष्क्रिय हो जाएंगे।
कृपया देर न करें, आज ही लिंक करें! pic.twitter.com/9Ji87PsFdb— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) February 28, 2023
How to link Aadhaar with PAN card online in Hindi
अब अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो उसका सही तरीका निम्न प्रकार से है-
- अपने Pan Card को Aadhar से लिंक करने के लिए Income Tax e-filing के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- जिसके बाद पेज पर दिए फॉर्म में अपना Pan Card और Aadhar Number दर्ज करें।
- अब आप अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें।
- अगर आपके Aadhar Card पर केवल आपकी जन्मतिथि का उल्लेख है, तो आपको बॉक्स में सही का चिन्ह लगाए।
- अब वेरिफिकेशन के लिए इमेज के दिए कैप्चा कोड को लिखें।
- अब “Link Aadhaar” बटन पर क्लिक करें।
- अब अंत में आपको एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा कि आपका Aadhar आपके Pan के साथ सफलतापूर्वक जुड़ जायेगा।
आधार को पैन से SMS के जरिये कैसे लिंक करें?
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या यूं कह लीजिए कि आप SMS के द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक (Pan Card Link with Aadhar Card) करना चाहते हैं तो आपको निम्न सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- आपको अपने मोबाइल से एक मैसेज लिखना होगा।
- आप UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०> लिखें।
- जिसको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 567678 या 56161 पर भेज दें।
how to link pan with aadhaar by sms in hindi
अब उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आपका आधार नंबर 4565432897 है और आपका पैन कार्ड नंबर ABCDE1234F ऐसे में Text Message कैसे लिखेंगे? ऐसे में आपको UIDPAN 4565432897 ABCDE1234F लिखकर मैसेज को 567678 या 56161 नंबर पर भेजना होगा। यहां आपको कैपिटल लेटर का प्रयोग करना है साथ ही बीच में एक स्पेस देना जरुरी है।
यह भी पढ़ें-
- आइये जानते है कि घर बैठे एसबीआई बैंक में खाता कैसे खुलवाये?
- अपने आधार कार्ड से मोबाईल नंबर को कैसे लिंक करें, जल्दी करें?
- कैसे पता करें कि दुकानदार ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन करा रखा या नहीं?
- अपने मोबाईल नंबर को आधार से लिंक कर लें, वरना बंद हो जायेगा?