Gratuity Payment for Contract Employees: अगर आप किसी सरकारी या गैर-सरकारी कंपनी में Contractual Employees के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में आप हमेशा से जानना चाहते हैं कि क्या Contractual Employees को ग्रेच्युटी का बेनिफिट्स मिल सकता है?
हम आज आपके लिए लाइव प्रूफ के साथ ग्रेच्युटी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं। जिसके तहत केंद्र सरकार के अंतर्गत काम करने वाले Contractual Employees को 99 हजार + ग्रेच्युटी भुगतान का आदेश दिया गया है। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है?
Gratuity Payment for Contract Employees
आजकल सरकारी विभागों से लेकर प्राइवेट संस्थानों में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी रखने का चलन जोरों पर है। जिसके बाद उन कर्मचारियों का जम कर शोषण किया जाता है। अगर कहीं शिकायत होती तो मुख्य नियोक्ता ठेकेदार का कर्मचारी कह पल्ला झड़ने की कोशिश करता है। जबकि कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट के तहत कॉन्ट्रैक्ट कर्मचकारियों के वेतन आदि सभी सुविधाओं के लिए बराबर के जिम्मेदार होते हैं। जिसकी जानकारी हमने अपने पूर्व के आर्टिकल में भी दी है।
दिल्ली में रहने वाले राजन झा (पेशे से एक पत्रकार) के साथ भी ऐसा ही कुछ शोषण हो रहा था। राजन सूचना प्रसारण मंत्रालय के मीडिया यूनिट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर (EMMC) में ठेकेदार BECIL Company के द्वारा मीडिया मॉनिटर के पद पर कार्यरत थे। राजन बताते हैं कि यूं तो कहने के लिए यह केंद्र सरकार की मीडिया यूनिट है, लेकिन यहां वर्करों की हालत बंधुआ मजदूरों जैसी है।
Contractual Employees की 5 साल तक ना तो सैलरी बढ़ती है ना ही अन्य कोई सुविधा। यही नहीं बल्कि बात-बात पर सैलरी काट ली जाती थी और नौकरी से निकालने की धमकी अलग। आगे बताते हैं कि “मैंने और मेरे कुछ साथियों ने यहां कर्मचारियों के हितों की मांग किया। जिसके बाद हमलोगों को परेशान किया जाने लगा। जिससे परेशान होकर मैंने यहां से मार्च 2019 में इस्तीफा दे दिया। राजन ने उक्त कंपनी में जून 2013 से मार्च 2019 तक काम किया था
BECIL Salary of Contractual Staff
Central Govt Contract Employees latest news
Central Govt Contractual Employees Gratuity 2023
- Late Payment होने पर Company का Labour Department में Complaint करने से पहले यह करें
- Contract Worker को एक वर्ष में Regularized करें- उत्तराखंड हाईकोर्ट | Outsourced Employees
- Diwali पर Bonus नहीं मिला तो क्या करें, Bonus Act से जुड़े आपके सवालों के जबाव?
- क्या Contract Worker भी Regular Worker के समान Minimum Wages पाने के हकदार हैं?
- Central Government Hiked Salary not given to Contract Worker, कारण और कैसे निपटें?