किसी भी बैंक का खाता यूज कर रहे हैं। अलग-अलग बैंक का अलग अलग Rules और न्यूनतम बैलेंस रखने का नियम है। अगर हमारे पास एक से अधिक बैंक खाता है और अगर हम किसी भी बैंक खाता को बंद करना चाहते हैं। ऐसे में आपको नीचे बताये कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिसके बाद भी अगर आपका बैंक खाता बंद करने से मना करे तो Bank Account Kaise Band Kare की पूरी जानकारी पढ़ें।
Bank Account Kaise Band Kare
अकसर अगर आपका किसी प्राइवेट बैंक में खाता होता है। ऐसे में कई बार आप बैंक के शाखा जाकर खाता बंद करना चाहते हैं तो मैनेजर बैंक खाता बंद करने से मना कर देता है। जिसके वावजूद भी आप अपना बैंक खाता बंद करवा सकते हैं। अब चाहे बैंक कोई भी क्यों न हो सबके खाता को बंद कराने की एक ही प्रकिया है। जिसकी जानकारी हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।
How to Close Bank Account
अगर आप अपने किसी भी बैंक का खाता बंद करवाना चाहते हैं. जिसके लिए आप सादे कागज पर एक आवेदन लिखें, जिसमें अपना नाम, बैंक खाता नंबर, अपना पता आदि लिखकर सीधे और साफ शब्दों में बैंक खाता बंद करने का अनुरोध करें। जिसके अंत में आप अपना हस्ताक्षर कर सीधे बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलें। उनको अपना बैंक खाता को बंद कराने का आवेदन देकर अपना बैंक खाता बंद करने का अनुरोध करें।
बैंक का खाता कैसे बंद करें?
अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए बैंक शाखा जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- आप अपना बैंक खाता को बंद करवाने से पहले न्यूनतम बैलेंस को छोड़कर खाता में से सभी पैसे निकल लें।
- बैंक के वेबसाइट पर खाता बंद कराने का फॉर्म (Account Closure Form) डाउनलोड कर भर कर बैंक ले जाएं।
- आप बैंक के द्वारा दिए पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक आदि जमा कराने के लिए बैंक लेकर जाएं।
- अगर आपका जॉइंट अकॉउंट हैं तो सभी खाता धारकों को ओरिजिनल आईडी प्रूफ के साथ लेकर जाएं।
- अपना बैंक खाता बंद करवाने से पहले बैंक स्टेटमेंट निकाल कर रख सकते हैं।
बैंक अकाउंट ऑनलाइन कैसे बंद करें?
किसी भी बैंक खाताधारी को अपना बैंक खाता बंद करवाने के लिए शाखा में जाना होगा। आप अपने बैंक बचत खाते को ऑनलाइन बंद नहीं करवा सकते हैं। अपने बैंक के अनुसार खाताधारकों को खाते बंद कराने का चार्ज देना पड़ सकता है, हालांकि, ज्यादातर बैंकों का खाता बंद करना निःशुल्क है।
अगर बैंक मैनेजर आपके बैंक खाते को बंद करने से मना करे?
अगर बैंक मैनेजर आपके बैंक खाते को बंद करने से मना करे तो आपको उनसे शिकायत पुस्तिका का मांग करना है। सरकारी बैंक होने की स्थिति में अगर आपको शिकायत पुस्तिका देने से मना करते हैं। ऐसे में आप उनके वरीय पदाधिकारी रीजिनल मैनेजर को ईमेल/डाक से शिकायत भेज सकते हैं। अगर बैंक प्रबंधक आपके शिकायत पर 30 दिनों के अंदर सुनवाई/समाधान नहीं करता है तो आप आरबीआई के बैंकिंग लोकपाल को ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
- एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग | HDFC Net Banking Kaise Chalu Kare?
- डाकघर की बेहतरीन बचत स्कीम | Best Schemes of Post Office in Hindi
- एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन | SBI Net Banking Registration Kaise Kare?
- Ayushman Bharat Yojana in Hindi | आयुष्मान भारत योजना क्या है?
Account number 100135413703 account closed name yatender bank indusaland Bank
हमने प्रोसेस बताया है, जिसको फॉलो करें