CRCS Sahara Refund Portal Apply Online Kaise Karen, पहले जानिए

CRCS Sahara Refund Portal: पुरे देश के जमाकर्ताओं का पैसा सहारा इंडिया में फंसा है। कल ही माननीय केंद्रीय कॉपरेटिव मंत्री श्री अमित शाह ने सहारा इंडिया सोसाइटी में फंसे पैसे को वापस करने के लिए CRCS Sahara Refund Portal लांच किया है। आपमें से ज्यादातर जमाकर्ताओं के मन में क्लेम करने से पहले बहुत सारे सवाल हैं। हम आपके सभी जवाब के साथ बताने जा रहें हैं, जिसको पूरा पढ़ने के बाद ही आपको CRCS Sahara Refund Portal Apply Online करें?

CRCS Sahara Refund Portal

माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश 29 मार्च 2023 के अनुसार सहारा सेबी रिफंड खाते से सेंट्रल रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसाइटी के खाते में 5000 करोड़ ट्रांसफर किया गया है। जिसके बाद सहारा इंडिया सोसाइटी जमाकर्ता सीधे सेंट्रल रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसाइटी के पास क्लेम कर अपना पैसा रिफंड ले सकेंगे। जिसके लिए सेंट्रल रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसाइटी ऑफिस के द्वारा कल CRCS Sahara Refund Portal को लांच किया गया है।

CRCS Sahara Refund Portal पर कौन अप्लाई कर सकता है?

आपको बता दें कि CRCS Sahara Refund Portal पोर्टल पर सहारा ग्रुप्स के चार सहकारी समितियों, 1. सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लि., 2. सहारायन यूनिवर्सल मल्‍टीपर्पज़ सोसाइटी लि., 3. हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लि. और 4. स्‍टार्स मल्‍टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लि. के मेंबर्स ही पैसा पाने के लिए क्लेम कर सकते हैं।

CRCS Sahara Refund Portal Detail in hindi

अमित साह केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सहारा इंडिया का पैसा काफी समय से पेंडिंग था। सहारा इंडिया पर घोटाले का आरोप लगा। जिसके बाद देश की सभी अथॉरिटी इनकम टेक्स, ईडी, सीबीआई, आदि सहारा इंडिया के पीछे पड़ गई और इस लड़ाई में जमाकर्ता पिसता चला गया। हमने सभी को एक जगह बैठकर मीटिंग किया और बीच का रास्ता निकाला। जिसके बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के समझ जाकर अपील किया गया।माननीय कोर्ट ने कहा कि जब आपलोगों को कोई आपत्ति नहीं है तो हमें क्या आपत्ति होगी। जिसके बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश 29 मार्च 2023 के अनुसार सहारा सेबी रिफंड खाते से 5000 करोड़ जारी किया।

सहारा इंडिया का क्लेम करने पर कितना पैसा मिलेगा?

अगर आप पूछेंगे कि सहारा इंडिया का पैसा पोर्टल पर क्लेम करने पर कितना ब्याज मिलेगा। आपको बता दें कि माननीय अमित शाह ने अपने भाषण में अभी मात्र 10 हजार से 30 हजार रूपया वापस करने की बात की है, चाहे जमाकर्ताओं का 10-20 लाख का बकाया क्यों न हो। ऐसे में ब्याज मिलने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। अब बाद बचा पैसा कब मिलेगा, इसकी भी स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी गई है। यही नहीं बल्कि कोई नोटिफिकेशन भी प्रकाशित नहीं किया गया है। आपको हमारे इस पोस्ट पर यूट्यूब वीडियो को देखना चाहिए।

CRCS Sahara Refund Portal link

CRCS Sahara Refund Portal link Details/Link
सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड क्लेम करने पर 45 दिन में भुगतान का दावा
सहारायन यूनिवर्सल मल्‍टीपर्पज़ सोसाइटी लिमिटेड
हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
स्‍टार्स मल्‍टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड
सहकारिता मंत्रालय Ministry of Cooperation
CRCS Sahara Refund Portal https://mocrefund.crcs.gov.in/

 

CRCS Sahara Refund Portal Apply Online Kaise Karen

अब अगर आप CRCS Sahara Refund Portal पर क्लेम करना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

  • आपको सबसे पहले सहकारिता मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • आपको होम पेज पर ही का लाल रंग का टैब मिलेगा, जिस पर आपको क्लीक करना होगा।
  • अब आपको https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • आपको रजिस्ट्रेशन के लिए आधार से जुड़ा, मोबाइल नंबर और बैंक खाता होना चाहिए।
  • आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर अपने आधार और मोबाइल नंबर भरकर, Otp के साथ वेरीफाई करना होगा।
  • ओटीपी सत्यापन के बाद आपको आधार उपयोगकर्ता विवरणी नाम, जन्म तिथि, पिता/पति का नाम दिखेगा।
  • अब आप अगले स्टेप में ईमेल आईडी दर्ज/सेव कर सकते हैं।
  • अब आपको तीन स्टेप में प्रमाणपत्र सबमिट करते हुए निवेश की पूरी डिटेल देनी होगी।
  • जिसमें आपको सहारा की सोसाइटी, सदस्या संख्या, खाता संख्या, पासबुक या प्रमाणपत्र, खाता खोलने की तारीख, जमा रकम आदि की पूरी डिटेल देनी होगी।
  • अब आपको जमा प्रमाण-पत्र अपलोड करना होगा।
  • अब आपको अपने क्लेम का प्रपत्र जेनरेट करना होगा।
  • आपके दावा आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा।
  • दावा आवेदन पत्र पर अपना फोटो चिपकाकर व् हस्ताक्षर कर उपलोड करना होगा।
  • अब अगर आपका 50 हजार से ज्यादा क्लेम राशि है तो पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • आपको दिए ऑप्शन में पैन कार्ड उपलोड करना होगा।
  • जिसके बाद आपको क्लेम रसीद मिल जायेगा।
  • जिसके साथ ही आपके मोबाइल पर भी मैसेज आएगा।
  • आप क्लेम आवेदन फार्म और रसीद को रिकॉर्ड में संभाल कर रख सकते हैं।

सहारा सोसाइटी का पैसा कितने दिनों में मिलेगा?

आपके सहारा सोसाइटी के क्लेम की जांच 30 दिन में की जायेगी। जिसके बाद सहारा सोसाइटी के सत्यापन के बाद अगले 15 दिन में कार्रवाई होगी। जिसकी सूचना आपको एसएमएस या ईमेल के द्वारा दी जायेगी। आपके क्लेम करने के 45 दिनों के बाद आपके आधार से जुड़े बैंक खाते में पैसे भेज दिए जायेंगे।

Sahara India Refund Portal CRCS लांच | अपना क्लेम करने से पहले जानिए कितना पैसा मिलेगा, Good or Bad?

CRCS Sahara Refund Portal Helpline Number

CRCS Sahara Refund Toll Free Helpline Number 1800 103 6891
1800 103 6893

 

हमारा सुझाव: अगर आप हमसे पूछिएगा तो हम तो कहेंगे कि जिनका भी 10 हजार रूपये तक बकाया है। वो तो अभी क्लेम कर लें। आप बाद बांकी, जिन लोगों को ज्यादा पैसा है तो पहले अमित शाह जी को सुने लें और तस्सल्ली करने के बाद ही कोई कदम उठाए।

यह भी पढ़ें-

Share this

22 thoughts on “CRCS Sahara Refund Portal Apply Online Kaise Karen, पहले जानिए”

  1. Name : Ghiriyawani Devi w/f Mr.Lallan Prajapati Vill+ post : Chaumukha ,thana- Ghughuli Distt. : Maharajganj, Pin code : 273151
    Sub : sahara india ka paisa naminee ke name se bhugtan karane ke sambandh me..

    Reply
    • आपको ऊपर दिए हेल्पलाइन पर सम्पर्क करना चाहिए

      Reply
  2. आसमान से गिरे खजूर पर अटके, यही हाल है इस पोर्टल का,, कुछ भी सबमिट नहीं हो पा रहा है,, गोल गोल घुमाने मे लगे हुए हैं गुमराह पे गुमराह कर रहे हैं सारे सहारा के पछ धर,, इसे कहते हैं सांप भी मर गया लाठी भी बच गई,,, हे भगवान शिव शंकर जी क्या होगा हम गरीबों का, इन लुटेरों का पतन कीजिए जल्द,, सुब्रत जैसे डकैतों को बहुत बुरी मौत देना है प्रभु

    Reply
  3. sahi aap bol rahe hai,bas ye sab election tak hi kar rahe hai
    rakesh Kumar Singh
    pura paise chahiye, interest ke sath

    Reply
  4. Kindly explain how I fill form on crcs shara refund portal of four bonds while certificate no are different and amount

    Reply
    • आपको रिफंड पोर्टल पर हेल्पलाइन से सम्पर्क करना चाहिए

      Reply
    • आपको रिफंड पोर्टल पर हेल्पलाइन से सम्पर्क करना चाहिए

      Reply
  5. Hi sir mujhe sahara india ka claim form pdf chahiye tha net se download ka option nhi aa rha aap mujhe send kr sakte h apse request h
    vinod

    Reply
    • वह पुराना बात हो गया, अब आपको ऑनलाइन क्लेम करना का ऑप्शन दिया गया है.

      Reply
    • सरकार ने कुछ नहीं बताया है, हम वही तो मांग कर रहे है. जुड़े रहिए

      Reply
  6. Sir jamakarta ki death ho jane ke case me refund portal pr kaise claim karenge. naminee ke name se bhugtan karane ke sambandh me..

    Reply
    • आपको रिफंड पोर्टल पर हेल्पलाइन से सम्पर्क करना चाहिए

      Reply
  7. Mai jb apply kar raha tha to server problem aa gaya uske baad phir se log in kar raha hu to bta raha ki aapka adhar number already used jiski wajah se otp bhi nhi aa raha hai aur 3rd step open nhi ho raha hai, kya karu kuchh btaiye plz

    Reply
    • आपको रिफंड पोर्टल पर हेल्पलाइन से सम्पर्क करना चाहिए

      Reply
  8. sir ye peysa nhi milne wala he kyuki 7 din se is me kharabi aa rahi he network Nahin rahata Hai Kahin vah TP Nahin Aata Hai Kabhi server down rahata hai sab public ko banaa rahe hain

    Reply
    • आपको रिफंड पोर्टल पर हेल्पलाइन से सम्पर्क करना चाहिए

      Reply

Leave a Comment