देश के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा ग्रुप्स सोसाइटी का पैसा वापस होना है। जिसके लिए माननीय कोर्ट ने 5000 करोड़ रुपया जारी करने का आदेश किया है। श्री अमित शाह, केंद्रीय सहकारी मंत्री ने भुगतान के लिए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल जारी किया था। उनके द्वारा मात्र 17 दिन में ही पहली क़िस्त भुगतान की शुरुआत की गई है। जबकि हमारी माने तो अमित शाह का लॉलीपॉप सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल फेल हो गया है, आइये जानते हैं?
अमित शाह का लॉलीपॉप सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल फेल
अमित शाह के द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल का उद्घाटन किया गया। उनके द्वारा पोर्टल के शुभारंभ के समय कहा गया था कि रजिस्ट्रेशन करने के 45 दिन में वैध जमाकर्ताओं को भुगतान किया जाएगा। जबकि श्री शाह के अनुसार माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति और भारत सरकार की एजेंसियों ने मिलकर एक महिने से भी कम समय में धनराशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया की शुरुआत की है। जिसके तहत अमित शाह के द्वारा 112 लाभार्थियों के खाते में 10-10 हजार रुपया ट्रांसफर किया गया है। यहां जमाकर्ताओं को लाभार्थी बताया गया है।
सहारा इंडिया सोसाइटी के पैसा वापसी का न तो नोटिफिकेशन?
हम पूछते हैं कि आखिर सहकारिता मंत्रालय को इतना जल्दीबाजी क्यों है? अभी तक सहारा इंडिया सोसाइटी के पैसा वापसी का न तो नोटिफिकेशन जारी किया गया है और न ही बताया गया कि 10 हजार के बाद का पैसा कितने समय में और कब दिया जायेगा। हालांकि जहां अमित शाह ने 19 लाख जामकर्ताओं के रजिस्ट्रेशन का दावा किया है वहीं दूसरी तरफ सहकारिता मंत्रालय ने PIB के हवाले से 33 लाख निवेशकों द्वारा रजिस्ट्रेशन करने की बात की गई है।
120 लोगों का ही भुगतान कर इतना तामझाम
अब सवाल यह है कि अगर इतने लोगों का दावा प्राप्त हो गया तो मात्र 112 लोगों का ही भुगतान कर इतना तामझाम क्यों? अगर हम इसको साफ़ शब्दों में बताना चाहें तो अमित शाह का लॉलीपॉप सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल फेल हो गया है। उनके मंशा को पुरे देश के जमाकर्ताओं ने भांप लिया है। जिसके कारण जमाकर्ता पूर्ण भुगतान की मांग कर पोर्टल पर क्लेम ही नहीं कर रहे। इसलिए अमित शाह को मात्र पोर्टल उद्घाटन के 17 दिन बाद ही फिर से न्यूज के माध्यम से 10 हजार ले लो, ले लो,का डंका पीटना पड़ा। जबकि अभी तक भुगतान के बारे में कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।
सरकार से सहारा भुगतान से संबंधित 10 पॉइंट का मांग
आपको बता दें कि सुरजीत श्यामल, संयोजक, सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा सह राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्कर वौइस् ने जनहित में सरकार से सहारा भुगतान से संबंधित 10 पॉइंट का मांग किया है। जिसमें सेंट्रल रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसाइटी के द्वारा सहारा भुगतान से संबंधित नोटिफिकेशन, ब्याज दर, मृत्यु क्लेम, घोषणा में सुधार आदि प्रमुख है। जो कि पुरे देश के सहारा इंडिया जमाकर्ताओं के हित में है।
अमित शाह का लॉलीपॉप सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल फेल, जल्दीबाजी क्यों?
हमारे इस मांग को पुरे देश के जमाकर्ताओं ने एक मत से सराहा है, जिससे घबराकर सरकार अपने बनाए 45 दिन के नियम के खिलाफ 17 दिन में 112 जमाकर्ताओं को 10-10 हजार रुपया भुगतान करने का दावा किया है। जबकि व 112 लोग कौन हैं, क्या उनको ब्याज दिया गया है, उन्होंने कितना राशि क्लेम किया था, आदि बहुत सारे सवाल सभी के मन में है। अगर आपके पास थोड़ा सा और समय है तो हमारे ऊपर दिए वीडियो को जरूर देखिए और जुड़े रहिए।
यह भी पढ़ें-
- Sahara India ka Paisa Claim के लिए वायरल CRCS Refund Portal फर्जी?
- Sahara India जमाकर्ताओं को 86 हजार करोड़ मिलेगा, अमित शाह के बयान का सच?
- पटोरी DSP सहारा इंडिया फर्जीवाड़े की पोल खोलने पर क्यों धमका रहें, सुनिए?
- Sahara India me Jama Paisa Kab Milega, पटोरी में संचालित शाखा की हकीकत?
- Sahara India Pariwar ने जमाकर्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा पर वित् मंत्री ने लोकसभा?
आपके विचार से हम सहमत हैं पूरा पैसा मिलना चाहिए या बताना चाहिए बाकी का पैसा कब मिलेगा मैं भी पोर्टल पर आवेदन नहीं डाला हूं
Right
जानता को गुमराह किया जा रहा है अमित शाह एक बर मे पुरा पैसा क्यो नही दे रहे आप बताये किस के पास क्लेम किया जय सभी तो चोर। है
Right
एक फार्मेट तैयार करके अगर आप दे तो सुप्रीम कोर्ट भेजने में एक रुपता होगी, कोर्ट को समझने में आसानी होगी, बाक़ी स्कीम का भी भुगतान हो सकेगा, नही तो उस का पे मेंट कैसे होगा, पता नही है,
हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. हम जल्द देंगे जुड़े रहिए
हम चिट्ठी लिखते हैं की सुप्रीम कोर्ट हमारी आवाज सुनकर हमारे पैसे कल आने की कृपया करें हम किस नहीं लगा रहे क्योंकि सरकार ने नॉमिनी केशन जारी नहीं किया इसलिए इस पर आप एक्शन लीजिए
हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं. हम जल्द देंगे जुड़े रहिए
Form hi fillup nhi ho rha public ko bebkoof bnaya ja rha hai 10 hjar dene ki baat ki baki ka pesa kon or kb dega uska intrest kitna bn gya hai ye sb kese pta chlega
Right
ये हमारा पैसा है, इसलिए हमें ही लड़ना पड़ेगा। कृपया यदि संभव हो तो आप फॉर्मेट उपलब्ध करवाएं। सरकार हमारे ही पैसे को चंदा की तरह देकर लाभार्थी का नाम भी दे रही है।
Right
Surjeet Shyamal Jee,Namaskar, Aap ek Letter Taiyar Karke Dijiye Us Letter Ko CJI, PM, President,CM, Governer Aur Amit Sah Ko Bhejna Hai Taki Jamakarta Ko Nyay Mil Sake .
Thank you.
__________
Update soon
कृपया अप्लीकेशन का फॉर्मेट शेयर कर दीजिए।
बोरा भर भर के ही भेजना पड़ेगा।
Right…thora time dijiye
S
ahara me Mera 700000 lakh h hamko thaga jaraha h ek bar me chahiye
Right
ये भी एक मास्टर स्ट्रोक हैं तड़ीपार गैंग का, लोगों को पकड़ा दिया लालीपाप,2024के बाद सुब्रत राय सहारा से हिस्सा लिया जाएगा, जनता को बर्बाद करना है
right
Shriman Ji ham bhi aapke sath judkar Sahara India ke khilaf ladai ladna chahte Hain
जी शुक्रिया, हमारे ब्लॉग पर मेम्बरशिप फॉर्म है.
Dear sir
Maine portal pe update to nai Kiya hai because 10k ke baad Paisa kab milega milegabhi ya nai
So portal pe apna data upload Karu ya nai pls suggest me
Read our post and watch YouTube, already.
सरकार की अनदेखी और अधिकारियों की मिलीभगत से गरीब जनता का पैसा सरकारी खजाने मे पडा है जिसे सरकार बिना ब्याज काम लेकर गरीबों का ही खून चूस रही है। और वापस करने का ना नाम ले रही है ना टाईम बता रही है। चोरों की बादशाह और गिरोह (सुप्रीम कोर्ट और रजिस्ट्रार) भी अपने लिये पाप की घडा भर रहे है। गरीब जनताकी हाय इन सबको लगेगी और इन सबके शरीर मे कीडे पडेंगे, कीडे। और ये सब दुखी और पीडित होकर मौत मांगेंगें लेकिन मरेंगे नही। जब तक पूरा घडा भरकर फूट ना जाये।
अपने हक़ के लिए लड़ना होगा
Amit Shah ka isbar lollipop nahin chalega sabhi Ko ek bar mein paisa dena hoga nahin to ham jab Tak nahin karenge jab tak pura Paisa ek sath Na Diya jaaye
right