Sahara India Full Payment के लिए PM मोदी को पत्र भेजा तो फोन आया?

Sahara India Full Payment की मांग के लिए पिछले हप्ते ही पीएम मोदी को पत्र भेजा था। जिसमें पुरे देश के जमाकर्ताओं के लिए सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल से संबंधित 10 मांगो का समर्थन किया था। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री को मामले में हस्तक्षेप कर पैसा भुगतान की मांग की थी। कल ही इस मामले में फोन आया है। आइये जानते हैं कि ऐसा क्या करें कि आपके पास भी फोन आये और आपकी मांग सरकार तक पहुंच पाए?

Sahara India Full Payment के लिए PM मोदी को पत्र भेजा

अमित शाह, केंद्रीय सरकारिता मंत्री के द्वारा 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया गया। जिसके साथ ही उनके साथ घोषणा किया गया कि CRCS- Sahara India Refund Portal क्लेम करने वाले जमाकर्ताओं को 45 दिन में 10 हजार रूपये का भुगतान किया जायेगा, भले ही आपका बकाया कितना भी अधिक क्यों न हो।  हालांकि, ठीक उसी दिन हमने देश के सभी जमाकर्ताओं को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही क्लेम करने का सलाह दिया था। जिसके बाद भी कुछ जमाकर्ताओं ने पोर्टल पर क्लेम कर दिया।

सहारा इंडिया का पैसा कब और कैसे मिलेगा?

यही नहीं बल्कि हम अपने यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज से लगाकर लोगों को जागरूक करते रहें। साथ ही सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा के तरफ से केंद्र सरकार व् अमित शाह जी के पास 10 मांग भेजा गया। जिसके बाद कोई सुनवाई नहीं होने पर 23 अगस्त 2023 को पटोरी अनुमंडल घेराव, 4 सितंबर 2023 को दलसिंह सराय अनुमंडल घेराव के माध्यम से मांग सौंपा। जिसकी भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद हमने अभी पिछले हप्ते ही प्रधानमंत्री श्री मोदी को लानत पत्र भेजा है, जिसके बाद कल हमारे पास फोन आया।

Sahara India Full Payment के लिए PM मोदी को पत्र भेजा तो फोन आया?

अगर आप खुद ही सुनना चाहते हैं कि किसने और क्यों फोन किया? हमारी सहारा इंडिया के पैसे को लेकर क्या बातचीत हुई, जिसके लिए आप हमारे ऊपर दिए यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

Sahara India: प्रधानमंत्री कार्यालय में कोई पत्र/शिकायत भेजते?

आपको बता दें कि आप जब भी प्रधानमंत्री कार्यालय में कोई पत्र/शिकायत भेजते हैं। ऐसे में आपके शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जाता है। जिसकी सूचना आपको मैसेज के द्वारा दिया जाता है। उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा आपके शिकायत को संबंधित विभाग/मंत्रालय के पास फॉरवर्ड किया जाता है। जिसके बाद आपके पास विभाग से कॉल कर आपका फीडबैक लिया जाता है।

सहारा इंडिया का ताजा न्यूज़ क्या है?

हम आपको यही कहेंगे कि अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री को पत्र नहीं लिखा है तो हमारे ब्लॉग से सीधे फॉर्मेट डाउनलोड कीजिए। जिसके बाद आप रजिस्टर्ड पोस्ट/ स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं। आप जितना अधिक पीएम को पत्र भेजेंगे, उसका चुनाव से पहले असर जरूर होगा। अगर आपने अभी तक सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर क्लेम नहीं किया है तो चुप न बैठें, यह काम जरुर करें।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment