Delhi Government Bonus Order 2023: दिल्ली सरकार ने राज्य में काम करने वाले ठेकेदारों के द्वारा बोनस भुगतान न करने के शिकायत के आधार पर 11 अक्टूबर 2023 को एक एडवाइजरी जारी किया है। दिल्ली में ठेकेदार के माध्यम से विभिन्न विभागों में वर्कर/ठेका कर्मचारी काम करते हैं। जिनको बोनस नहीं मिलने का शिकायत मिलती रहती है। आइये जानते हैं कि उसके बाद दिल्ली सरकार के लेबर विभाग के द्वारा क्या एडवाइजरी जारी किया गया?
Delhi Government Bonus Order 2023
दिल्ली सरकार के लेबर विभाग ने बताया कि पेमेंट ऑफ़ बोनस एक्ट एक केंद्रीय कानून है। जो कि सभी प्राइवेट कंपनियों और संस्थानों साथ ही M/S ICSIL पर लागू होता है। जिसमें एकाउंटिंग वर्ष के दौरान 20 या उससे अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे।
Payment Of Bonus Act कर्मचारियों/श्रमिकों को मूल और महंगाई भत्ते का 8.33% न्यूनतम भुगतान बोनस प्रदान करता है। बोनस लेखांकन वर्ष की समाप्ति के 8 महीनों के भीतर देय होता है, हालाँकि, दीपावली से पहले बोनस का भुगतान करने की प्रथा है।
Contract Worker Bonus Act Delhi 2023 in hindi
आगे एडवाइजरी में कहा गया है कि डिफ़ॉल्ट के मामले में, प्रतिष्ठान/ठेकेदार बोनस का भुगतान न करने के लिए अभियोजन के लिए उत्तरदायी हैं और अभियोजन के अलावा, बोनस की देय राशि भूमि राजस्व के बकाया के रूप में वसूली योग्य है।
आउटसोर्स श्रमिकों/कर्मचारियों को बोनस का वितरण
श्रम आयुक्त ने अनुबंध श्रम (विनियमन और उन्मूलन) अधिनियम, 1970 के प्रावधानों पर भी ध्यान आकर्षित किया कि प्रमुख नियोक्ता अपने संबंधित ठेकेदारों द्वारा विभिन्न श्रम कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लेता है। कर्मचारियों को बोनस का भुगतान न होना एक गंभीर मुद्दा है. और सभी प्रमुख नियोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे आगामी दीपावली त्योहार सीजन में अपने ठेकेदारों द्वारा आउटसोर्स श्रमिकों/कर्मचारियों को बोनस का वितरण सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें-
- Delhi Labour Free Bus Pass – दिल्ली मजदूर फ्री बस पास के लिए ऐसे रजिट्रेशन करें
- Minimum Wages से कम सैलरी दे रहा तो कंपनी की शिकायत कैसे करें?
- केंद्र सरकार द्वारा National Minimum Wages के बारे में स्पष्टीकरण दी गई, जानिए
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए
- EPF insurance death claim पीएफ खाताधारकों के नॉमिनी को 7 लाख रुपया मिलेगा
Sir apna contact number de mujhe Delhi govt contractual worker bonus regarding baat krni hai
आपको Callme4 App से कॉल करना चाहिए
Mera naam Arun Kumar hai aur Hamara G20 ka Paisa Kata hamare pass koi circular nahin hai isliye vah Hamen Gumrah kar rahe hain Chahte Hain ki aap meri email ID per Ek circular ki copy bhej dijiyega worker voice Ham Aapke channel ko dekhte hain aur Hamen Achcha lagta hai aapke channel ko dekhna Kyunki Ham aapki Jankari se Kafi Achcha lagta hai CPWD Sijo Complex New Delhi 11003 pin code
हमने इसकी जानकारी दी है और पोस्ट में सर्कुलर भी दिया है. इसके साथ ही दिल्ली लेबर विभाग के वेबसाइट पर भी मौजूद है.
Sir Delhi k Central Government k department m bonus ke liye mna kr diya gya hai kyuki central government wale kehte hai ki bonus kewal unhi employee ko milega jinki salary last year (2022-2023) m 21000/- tk hai. Kyuki bonus act m kewal 21000/- ki salary tk hi bonus dena ka order h usse uper walo ko nhi.
Is tarah se to skilled/ Highly Skilled employees ko bonus is year nhi milega or next year semi skilled employees ko bonus nhi milega. Is tarah se to aane wale 1-2 years m bonus milna hi band ho jayga.
So please advice what we can do against this.
हाँ, वो सही कह रहे हैं. इसके लिए सरकार जब तक सीलिंग लिमिट नहीं बढ़ाती तब तक कोई उपाय नहीं है. एकमात्र उपाय है मिलकर सरकार से मांग करना। अगर कुछ साथी तैयार होते हैं तो हमें ईमेल करें
Sir please aap apni emai id ya contact no. de, mai aur apne sathi jodta hu
हमारे ब्लॉग के कांटेक्ट पेज पर उपलब्ध है.