अगर आप मोबाइल फ़ोन यूज करते हैं, तो हम आपके लिए खास जानकारी लेकर आये हैं। जिसके तहत आप आसानी से घर बैठे जान सकते हैं कि Aapke Naam Par Kitni Sim Hai? अगर यह बात आपको पता हो तो आने से समय में आप अपने नाम के यूज हो रहे सिम के दुरूपयोग से बच पायेंगे। हम साथ ही आपको आपके नाम से चल रहे किसी फर्जी सिम को रिपोर्ट करने का तरीका भी बतायेंगे। जिससे आप भविष्य में किसी भी तरह के परेशानी से बच पाएंगे।
Aapke Naam Par Kitni Sim Hai
आपको बता दें कि आपके नाम पर अधिकतम 9 सिम चल सकता है। ऐसे तो हम से से अधिकतर लोग एक याद दो कभी-कभी अपने परिवार के सदस्यों के लिए अन्य सिम का उपयोग करते हैं। मगर आज हम आपको आपके नाम से चल रहे सिम की डिटेल जानने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। जिससे आप भविष्य में होने वाले किसी बड़े नुकसान से बच सकते हैं।
Mere Name Par Kitna Sim Card Hai, Kaise Pata Karen
आज आधार कार्ड एक जरुरी डॉक्यूमेंट के रूप में प्रयोग किया जाने लगा है। जिसकी जरूरत राशन कार्ड से लेकर फोन नंबर लेने में पड़ने लगी है। हमारी मानिये तो यह जितना सुविधाजनक है उतना ही आधार कार्ड से फ्रॉड होने की संभावना भी है। आपको बता दें कि आपके नाम पर आधार से आपके बिना पता चले फर्जी सिम ली जा सकती है। जिसका दुरूपयोग करने पर आप फंस सकते हैं। जिसके लिए आज आपको जानना जरुरी है कि आपके आधार कार्ड पर कोई सिम तो इस्तेमाल नहीं कर रहा है।
मेरे नाम पर कितना सिम चल रहा है कैसे पता करें?
आपके नाम पर कितना सिम चल रहा है, यह जानने के लिए आपको दुरसंचार विभाग के द्वारा जारी वेवसाइट पर विजिट करना होगा। जिसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-
- आपको इसके लिए tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजिट करना होगा।
- आपको यहां अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा।
- जिसके नीचे कैप्चा कोड डालने के बाद वैलिडेट करेंगे।
- जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा, जिसको दर्ज करना है।
- अब आपके सामने आपके आधार से जुड़े सारे नंबर की जानकारी सामने होगी।
आपके नाम पर कितना सीम है, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे पता करें?
अपने नाम के नंबर को ब्लॉक कैसे करें?
अब अगर आपको इसमें कोई नंबर दिखता है, जो आपका नंबर नहीं है। ऐसे में आपको रिपोर्ट का ऑप्शन भी मिलेगा। जिसको आप सीधे रिपोर्ट कर सकते हैं। जिसके बाद सरकार के तरफ से जांचने के बाद नंबर को ब्लॉक कर दिया जायेगा। जिससे आप इस दुरूपयोग से बच सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
- अगर पुलिस एफआईआर न लिखे तो क्या करें | Police FIR na likhe to kya kare?
- SBI Saving Account Opening कैसे खुलवायें और किन बातों का ख्याल रखें
- ATM Card Frauds से बचने के लिए लेनदेन के समय क्या सावधानी बरतें?
- LPG Gas Cylinder Expiry डेट भी होता है, घर में ऐसे जांचे – Simple Steps
- Human Rights (मानवाधिकार) Kya hai? Full Details in Hindi