अगर आप नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास पीएफ का खाता है। जिस पीएफ खाते में ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने के लिए UAN बहुत ही जरुरी होता है। अब ऐसे में सवाल आता है कि आपका UAN नंबर डीएक्टिवेट हो गया है, तो क्या आप अपने UAN को दुबारा से एक्टिवेट कर सकते हैं? आइये जानते हैं EPF UAN Ko Dubara Activate Kaise Kare?
EPF UAN Ko Dubara Activate Kaise Kare?
अगर आप किसी ऐसे कंपनी या संस्थान में काम करते हैं। जिसमें 20 या 20 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। ऐसे में आपकी कंपनी या संस्थान की जिम्मेदारी बनती है कि वो आप कर्मचारी का पीएफ खाते खुलवाये। आपके हर महीने के सैलेरी का 12% हिस्सा आपके पीएफ खाते में जमा होता है और आपकी कंपनी भी उतना ही पैसा जमा करवाती है। अब ऐसे में आपके द्वारा सवाल पूछा जाता है कि अगर आपका UAN डीएक्टिवेट हो गया है तो आप इसको दुबारा से एक्टिवेट कर सकते हैं? उसकी क्या प्रक्रिया है?
[amazon box=”B0BSLBG65Y” template=”horizontal”]
UAN Ko Activate Kaise Kare?
किसी भी पीएफ खाताधारी को EPF पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने के बाद UAN एक ही बार एक्टिवेट होता है। अगर आप अपनी नौकरी बदलते हैं तो आपको अपना पीएफ खाता मर्ज कराना पड़ता है। आपके UAN को एक्टिवेट करने के लिए आपको EPF पोर्टल पर जाकर निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा-
- आपको सबसे पहले EPFO के आधिकारिक बेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपको सर्विस ऑप्शन में Member UAN/Online Service पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको UAN Member Portal पर Important Link के Activate UAN पर क्लीक करना होगा।
- अब आप Activate Your UAN फॉर्म को भरें।
- अब UAN, मेंबर आईडी, आधार कार्ड, नाम, जन्म-तिथि, मोबाइल नंबर को भर कर कैप्चा कोड को भरना है।
- अब “मैं अपनी पहचान स्थापित करने के उद्देश्य से आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए अपना आधार नंबर, वन टाइम पिन (ओटीपी) डेटा प्रदान करने के लिए सहमत हूं और मैं यूएएन को सक्रिय करने के उद्देश्य से आधार के साथ उपलब्ध अपने मूल विवरण को साझा करने के लिए सहमत हूं।” को टिक करना है।
- अब आपको Get Authorization PIN पर क्लिक करना है।
- अब आपको आपके आधार से जुड़े नंबर पर एक OTP मिलेगा।
- जिसको दर्ज करने के बाद आप Validate OTP and Activate UAN पर क्लिक कर दें।
- अब आपका UAN सफलतापूर्वक एक्टिवेट हो जायेगा।
EPF UAN Ko Dubara Activate Kaise Kare, पीएफ की जरुरी जानकारी?
UAN Login Kaise Kare?
अब आपका UAN एक्टिवेट हो जाये तो आप EPF पोर्टल के जरिए अपने पीएफ खाते की ऑनलाइन जानकारी ले सकते हैं। आपको इसके लिए UAN मेंबर पोर्टल पर जाना होगा। जिसमें आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करवा कर लॉगिन कर सकते हैं। अगर आपको आपका पासवर्ड याद नहीं तो फॉरगॉट पासवर्ड ऑप्शन का यूज कर सकते हैं। जिसमें आपको अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा। जिसमें आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की सहायता से नया पासवर्ड जेनेरेट हो जायेगा।
यह भी पढ़ें-
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी जानकारी?
- केंद्र सरकार द्वारा National Minimum Wages के बारे में स्पष्टीकरण दी गई, जानिए
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- EPF insurance death claim पीएफ खाताधारकों के नॉमिनी को 7 लाख रुपया मिलेगा?