Minimum Wages in Delhi April 2024 Kab Aayega: दिल्ली राज्य में न्यूनतम वेतन पर काम करने वाले 50 लाख मजदूरों को मंहगाई भत्ता जारी होने का इन्तजार है। ऐसे में दिल्ली सरकार के लेबर विभाग में आपके मंहगाई भत्ता जारी होने में देरी का कारण बताया है। जिसके बाद आइये जानते हैं कि आपका डीए कब जारी होगा?
Minimum Wages in Delhi April 2024 Kab Aayega
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में 39 फीसदी न्यूनतम वेतन बढ़ाया गया। जिसके बाद से ही दिल्ली सरकार के लेबर विभाग के द्वारा मंहगाई भत्ता जारी करने में देरी किया जाता रहा है। हमें हर बार दिल्ली सरकार के लेबर विभाग को याद दिलाना पड़ता है। मगर इस बार जब बात नहीं बनी तो हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल को भी शिकायत दिया है। हालंकि उनके तरफ से लेबर विभाग को नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश दिया जा चुका है।
दिल्ली न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता 2024
जिसके बीच ही दिल्ली न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता को लेकर लेबर विभाग में आरटीआई में जानकारी दिया है। जिसके अनुसार हम जानेंगे कि आखिर वह कौन सी वजह है, जिसके कारण दिल्ली सरकार ने 50 लाख मजदूरों के न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता को जारी करने में देरी किया। जिसके बाद यह भी पता चलेगा कि अब आपका मंहगाई भत्ता कब जारी होगा?
दिल्ली न्यूनतम वेतन अप्रैल-2024 (डीए)
दिल्ली सरकार के लेबर विभाग ने संदीप के द्वारा आरटीआई 28 मई 2024 को पूछे सवाल का 31 मई 2024 के सवाल का जवाब दिया है. जिसमें बताया गया है कि – “Reply:- 1-2 . Delhi Minimum Wages (DA) for April-2024 would be issued after the end of Model Code of Conduct.” हिंदी में मतलब – दिल्ली न्यूनतम वेतन अप्रैल-2024 (डीए) आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद जारी किया जाएगा।
दिल्ली मजदूरों के मंहगाई भत्ता जारी करने में देरी क्यों कब आयेगा – RTI
अब ऐसे में लोकसभा चुनाव के समाप्ति के बाद आचार्य संहिता समाप्त हो चुका है। अब सरकार को नोटिफिकेशन जारी कर देना चाहिए। जबकि दिल्ली के मजदूरों का न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता आचार्य संहिता के कारण नहीं जारी किया गया। यह कोई ठोस कारण नहीं है, बल्कि सरासर लापरवाही है। जिस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और दोषी लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई करना चाहिए कि नहीं?
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance
ye news chalte chalte 2 mahine ho gaie hai lakin aub tak M.C.D Delhi me worker ki sailry me ek bhi increment nahi hua hai
Sir kuch karo aap hi jab kuch karte ho tabhi kuch increment hota hai
kuch karva do sir abhi kuch new update kaya hai sir
आपलोग साथ देते नहीं, इसलिए तो सरकार भी लापरवाह हो गई है
April 2024 ka दिल्ली के मजदूरों का न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता कब आयेगा
इसके बारे में अभी हाल ही में जानकारी पोस्ट की गई है
Sir , June month end ho gya , delhi ka vda order kub ayega , code of conduct bhi nahi hey ab to
साबित होता है कि लापरवाही है. अब इसके लिए मजदुर साथियों को तय करना होगा कि इसके खिलाफ वो सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं?
Minimum wages in state government Delhi have increased a lot and are increasing 2 times year wise. This has not increased yet and is causing huge problems. Pls tell us why this problem is there and why is this happening. Pls tell us. Solve our problem as soon as possible please increase minimum wages. pls reply fast.
Please read the post for your solution.