RTI me authority letter kaise likhe
आप किसी भी सरकारी विभाग से सूचना/रिकॉर्ड प्राप्त करने के लिए आरटीआई एक्ट 2005 का सहारा लेते हैं। अगर एक्ट के तहत 30 दिनों के अंदर जन सूचना अधिकारी के द्वारा जवाब नहीं दिया जाता या अधूरा जवाब दिया जाता है। ऐसे में आप पहले प्रथम अपील फिर बाद में द्वितीय अपील लगाते हैं. जिसकी सुनवाई में आप स्वयं या प्रतिनिधि के माध्यम से उपस्थित हो सकते हैं।
अगर आप अपनी जगह किसी प्रतिनिधि को सुनवाई में भेजते हैं तो आपको उसके साथ के ऑथिरिटी लेटर भेजना होता है। आइये जानते हैं कि RTI me authority letter kaise likhe?
RTI Authority Letter Format in Hindi
प्राधिकार पत्र
मैं सूचना के अधिकार क़ानून RTI Act 2005 के तहत दायर किए गए आवेदन निबंधन संख्या ______________(यहाँ diary/अपील संख्या भरें) के सम्बंध में अपना पक्ष प्रस्तुत करने हेतु श्री _________ पिता______________,पता___________________को पूर्ण रूप से अधिकृत करता हूँ।
मैं घोषित करता हूँ कि श्री ___________________द्वारा सभी प्रस्तुत किए गए विवरण, प्रस्तुतीकरण अदि मेरे समझे जाएँ तथा इसमें मुझे कोई आपत्ति न है न होगी।
हस्ताक्षर —
(आपका)—
अधिकृत व्यक्ति का हस्ताक्षर
—
अभिप्रमाणित
नाम :_________________
पता :________________
मोबाइल संख्या:
आवेदन/अपील संख्या :
आप उक्त फॉर्मेट को टाइप करवा कर प्रतिनिधि से हस्ताक्षर करवा कर RTI के साइट पर अपने आवेदन संख्या के संदर्भ में पोस्ट करें और इस पत्र को अपने प्रतिनिधि को दें। जिसको वो पूछे जाने पर सुनवाई के समय वे इसे प्रस्तुत करेंगे।अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो अपने साथियों के साथ शेयर अवश्य करें।
यह भी पढ़ें-
- सूचना का अधिकार क़ानून हिन्दी में एप्लीकेशन का नमूना, RTI Application Hindi me Kaise likhe
- What is RTI Act 2005 in hindi (सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005) और RTI Kaise Lagaye?
- RTI Act First Appeal Format in Hindi | सूचना के अधिकार के तहत प्रथम अपील का हिंदी प्रारूप
- RTI Second Appeal Form Download in hindi | द्वितीय अपील का प्रारूप pdf
- बिहार में आरटीआई ऑनलाइन कैसे लगायें | RTI file online bihar me kaise kare?
Many problems
Kya Problem?