बिहार: आये दिन आमजन को पुलिस के ज्यादती का शिकार होना पड़ता है। अबकी बार समस्तीपुर जिले के पटोरी पुलिस पर सेना के जवान के बेडरूम में घुसकर दुर्व्यवहार का आरोप लगा है। यह आरोप सेना के जवान की पत्नी काजल कुमारी ने लगाते हुए दोषी अधिकारियों पर FIR दर्ज कराने की मांग की है। आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
पटोरी पुलिस पर सेना के जवान के बेडरूम में घुसकर दुर्व्यवहार?
काजल ने बताया कि पटोरी थाना के अधिकारी श्री शैलेश कुमार के नेतृत्व में बीती रात तकरीबन 1ः00 बजे घर में जबरन घुसकर, बेडरूम का दरवाजा जबरन खोल कर गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार किया और धमकाया है। हम सपरिवार सदमें में है। अगर मेरे पति ज्यादा विरोध करते तो वो लोग जिस तेवर में बात कर रहे थे कुछ अनहोनी कर देतें।
दरवाजा नहीं खुलता बंदूक के बट में मारकर खोल देते
उत्तरी धमौन, थाना पटोरी की निवासी काजल ने बताया कि कल रात तकरीबन 1 बजे दो बेलोरो गाड़ी से सात-आठ हथियारबंद पुलिस के जवान उतरें। वो सड़क से पैदल चलकर मेरे दरवाजे पर आए और बलपूर्वक ग्रिल को धक्का से खोलने के बाद मेन गेट को बलपूर्वक तोड़कर जबरन घर में प्रवेश कर गए। हमें तो पहले लगा कि घर में शायद कोई बदमाश/डाकू घुस आया सोचकर सहम गए। जिसके बाद वो लोग बारी-बारी से घर का हरेक दरवाजा खोलकर तलाशी लेने लगे और जिस रूम का दरवाजा नहीं खुलता बंदूक के बट में मारकर खोल देते।
बेल करवा ले नही तो यह घर तोड़वा देगें
आगे बताया कि मैं अपने पति विनोद कुमार के साथ जिस रूम में सो रही थी कि अचानक श्री शैलेश कुमार ने उस रूम के गेट को धक्का देकर खोल दिया। जिसके बाद श्री शैलेश कुमार ने मुझे और मेरे पति को डंडे से कुरेदकर उठाया और पूछा कि देवानंद कहाँ है? मेरे पति ने कहा कि हमलोगों का बंटबारा हो चुका है, यह उनका घर नही है। यह कि फिर श्री शैलेष कुमार ने गाली देते हुए कहा कि “मा#चो# को बोलो बेल करवा ले नही तो यह घर तोड़वा देगें।”
घर में बिना महिला पुलिस के आकर इस तरह
मेरे पति ने कहा कि मै भारतीय सेना में हूँ और आप हमारे घर में इतनी रात को ऐसे कैसे घुस आये? आपके पास मेरा घर सर्च करने का वारंट है? जिसके बाद वो काफी गुस्सा हो गए और मेरे ही सामने मेरे पति को गाली देते हुए कहा कि ”ज्यादा कानून नही पढ़ाओ, नही तो एक मिनट में सारा सेना की गर्मी गा#ड़ से निकाल दूॅगा। बोल, सा#ले अभी बिहार पुलिस के पावर से भेंट कराउॅं?“ मैंने अपने पति के आगे आकर चीखते हुए पुछा कि आप हमारे घर में बिना महिला पुलिस के आकर इस तरह से ऐसे गाली-गलौज कैसे कर सकते हैं? हमारी चीखपुकार सुनकर आस-पास के लोग उठकर धीरे-धीरे जमा होने लगें तो ये लोग धमकाते हुए चले गए।
काजल ने बताया कि ये लोग मेरे भैसूर श्री अनुरूध कुमार उर्फ देवानंद को खोजने के बहाने हमारे घर में घुस आये थे। आपसी सहमति से मेरे पति और उनके भाई से बंटवारा हो चुका हैं। मैं अपने पति के साथ, सास-ससुर, छोटे ससुर और छोटे देवर अपने पुराने घर मे रहते हैं और भैसुर अनुरूध कुमार उर्फ देवानंद जी अपने हिस्सा के आवास गौहेरा (मध्य विद्यालय धमौन से उत्तर) में रहते हैं, जो कि पुलिस को पहले से पता है।
काजल ने बताया कि श्री अनुरूध कुमार उर्फ देवानंद सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं और भ्रष्टाचार के विरूद्ध आवाज उठाने के कारण ही उनपर पटोरी थाना के द्वारा झूठा मुकदमा में नाम फंसा दिया गया है। वो न तो हिस्ट्री सीटर और न ही आतंकवादी, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस को सगे-संबंधी के घर में रात के 1 बजे घुसकर छापेमारी व महिलाओं को डराना-धमकाने के साथ अभ्रद्र व्यवहार कर दहशत पैदा किया जाए।
पटोरी पुलिस पर सेना के जवान के बेडरूम में घुसकर दुर्व्यवहार का लगा आरोप
कागल कुमारी वर्कर वौइस् (NGO) की मेंबर हैं इसलिए उनकी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत श्यामल ने आरोपी पुलिस अधिकारी से फोन पर बातचीत की। जिसमें उन्होंने क्या कहा ऊपर दिए यूट्यूब वीडियो में खुद ही सुनिए। अब देखना है कि पटोरी थानाध्यक्ष द्वारा काजल की शिकायत पर कब तक एफआईआर दर्ज किया जाता है?
यह भी पढ़ें-
- SBI Saving Account Opening कैसे खुलवायें और किन बातों का ख्याल रखें
- ATM Card Frauds से बचने के लिए लेनदेन के समय क्या सावधानी बरतें?
- Accident चलती ट्रेन में हो या स्टेशन परिसर में, Indian Railway देगा मुआवजा?
- ATM se paisa nikale bina Account se debit ho jaaye to kya kare?
- Patori SBI Bank गालीबाज मैनेजर पर गाज गिरी, विभाग ने शुरू की कार्रवाई