केंद्र सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता जारी किया, कितना बढ़ा?

अगर आप सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत कॉन्ट्रैक्ट वर्कर, डेलीवेजर के रूप में किसी विभाग में काम करते हैं। ऐसे में आपके लिए केंद्र सरकार ने मंहगाई भत्ता Central Government Minimum Wages October 2024 जारी कर दिया है। जिसके बाद आपके Central Sphere न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो जायेगी। आइये जानते हैं कि इसका लाभ कब से किसको कितना मिलेगा?

Central Government Minimum Wages October 2024

आपके सम्बन्धित सरकार के द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार 5 वर्ष में न्यूनतम वेतन रिवीजन और साल में दो बार मंहगाई भत्ता जारी करने का प्रावधान है। जिसके तहत केंद्र सरकार ने अपने अधीन काम करने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अक्टूबर 2024 का मंहगाई भत्ता जारी किया है।अगर आप केंद्र सरकार के किसी मंत्रालय, विभाग आदि में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर/आउटसोर्स वर्कर, डेलीवेजर आदि के रूप में करते हैं तो लाभ मिलेगा।

केंद्र सरकार के आदेश से डॉ० ओमकार शर्मा, चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) ने 25.09.2024 को मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें प्रकाशित दरें आगामी 01 अक्टूबर 2024 से लागु होगी। आइये जानते हैं कि अलग-अलग कैटेगरी में न्यूनतम वेतन कितना मिलेगा?

केंद्रीय न्यूनतम मजदूरी 01 अक्टूबर 2024

Category of Worker Daily Rate of Wages including VDA in Rupees
A area B area C area
Unskilled 523+260=783 437+218=655 350+176=526
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory 579+289=868 494+245=739 410+204=614
Skilled/Clerical 637+317=954 579+289=868 494+245=739
Highly Skilled 693+342=1035 637+317=954 579+289=868

 

आपके न्यूनतम वेतन की दर में बेसिक+मंहगाई भत्ता का कुल योग है। जो कि डेली वेजर के अनुसार उपरोक्त टेबल में दर्शाया है। अगर आप मासिक दर से काम करते हैं ऐसे में आपको 01 अक्टूबर 2024 से निम्न दर से मिलना चाहिए।

Category of Worker Monthly Rate of Wages including VDA in Rupees
A area B area C area
Unskilled 20358 17030 13676
Semi-Skilled/Unskilled Supervisory 22568 19214 15964
Skilled/Clerical 24804 22568 19214
Highly Skilled 26910 24804 22568

 

अगर आपको आगामी 01 अक्टूबर 2024 से उपरोक्त दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में आपको पहले हमारे पोस्ट से नोटिफिकेशन का कॉपी डाउनलोड करना है। जिसके बाद ठेकेदार से इस नोटिफिकेशन में बताईए दर से भुगतान की मांग करना है। जिसके बाद सुनवाई नहीं होने पर अपने मुख्य नियोक्ता को लिखित शिकायत करना है।

केंद्र सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता जारी किया, कितना बढ़ा?

अगर आपके मुख्य नियोक्ता (विभाग) द्वारा 15 दिन में कोई सुनवाई नहीं होती है, ऐसे में आपको अपने एरिया के रीजिनल लेबर कमिश्नर (सेन्ट्रल) के ऑफिस में लिखित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिसमें आप अपने लिए दस गुणे हर्जाने की मांग कर सकते हैं, जितना आपको न्यूनतम वेतन से कम सैलरी का भुगतान किया जा रहा है।

Notification PDF Download Here

यह भी पढ़ें-

Share this

3 thoughts on “केंद्र सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता जारी किया, कितना बढ़ा?”

  1. Bhai ji order ki copy ka link to send kijiye jisme likha ho ki delhi central government ke department m outsource employees ko central government ya state government jiska bhi wages jayada ho wo hi milega. Maine aapki website pr bahut search kiya pr mujhe order ki copy nhi mil rhi hai. Toh please aap us order ki copy dobara provide karwa dijiye

    Reply
    • यह नोटिफिकेशन आपके ही लिए है बंधू, नहीं दे रहे तो समाधान पोर्टल पर शिकायत करें.

      Reply
  2. हम कैसे जाने की हम कोन सी एरिया में आते है ।

    Reply

Leave a Comment