EPF New Rules 2025 पीएफ के 5 नियम जो नए साल में बदल जायेंगे

EPF New Rules 2025: अगर आप नौकरी पेशा कर्मचारी है और आपके पास पीएफ का खाता है। ऐसे में सरकार के द्वारा साल 2024 में पीएफ खाते में कुछ अहम बदलाव किये गए है। जिसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पीएफ के 5 नियम बताने जा रहे हैं, जो नए साल में बदल जायेंगे।

EPF New Rules 2025 पीएफ के 5 नियम

पीएफ खाताधारकों के लिए नए साल में कई बदलाव होने की उम्मीद है। जिसका सीधा अगर आपके ऊपर पड़ेगा। जिसके तहत आपके पीएफ खाते में पैसा जमा करने का प्रोसेस पहले से आसान हो जायेगा। यही नहीं आपको पहले से ज्यादा स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। जिससे लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनने में सहायता मिलेगी। आइये जानते हैं कि आखिर नए साल में पीएफ में 5 नए क्या बदलाव होने वाले हैं?

पीएफ का पैसा ATM से निकलेगा

आपको विभिन्न न्यूज पोर्टल के माध्यम से जानकारी मिली होगी कि अब ईपीएफओ के तरफ से एटीएम कार्ड जारी किया जायेगा। जिसके बाद पीएफ खाताधारी अपने पीएफ के पैसे को एटीएम से निकाल सकेंगे। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि नए साल से पीएफ का पैसा निकालने के लिए एटीएम जारी किया जायेगा। जिससे उम्मीद है कि पीएफ का पैसा निकालने में काफी आसानी हो जाएगी।

पीएफ कंट्रीब्यूशन लिमिट में वृद्धि

अभी तक पीएफ के नियम के अनुसार 15000 बेसिक+मंहगाई भत्ता के अनुसार ही पीएफ खाते में पैसा जमा हो पता है. जबकि अब सरकार के द्वारा पीएफ की लिमिट बढ़ाया जायेगा। अब नए साल में पीएफ सीलिंग लिमिट को 15,000 से बढाकर 21000 किया जा सकता है। जिससे जिन कर्मचरियों की ज्यादा सैलरी है, अब उनको भी पीएफ का खाता खोला जा सकेगा। जिससे उनके पीएफ खाते में डबल पैसा जमा हो पायेगा।

पीएफ इक्‍व‍िटी ल‍िम‍िट भी बढ़ेगी

हम जो पैसा पीएफ खाते में जमा करते हैं. उन पैसों को ईपीएफओ (EPFO) अलग-अलग तरीकों से निवेश करता है। जिससे उनके ऊपर ब्याज मिले और पैसा बढ़ें। जिसमें के तरीका एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश का भी है। ईपीएफओ (EPFO) की तरफ यह विचार किया जा रहा है कि जब ईटीएफ को बेचकर पैसा कमाए, तो उस पैसे का एक हिस्सा फिर से शेयरों और अन्य जगह पर न‍िवेश कर द‍िया जाए। जिससे उम्मीद की जा रही है कि ईपीएफओ आपके पैसे पर और ज्यादा बजाज कमा सकेगा।

किसी भी शाखा से पेंशन मिलेगी

देश के लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने सितंबर 2024 में सेंट्रलाइज्‍ड पेंशन पेमेंट स‍िस्‍टम (CPPS) को मंजूरी दी है। जिसके बाद देश के 78 लाख ईपीएफ पेंशनर्स को यह सुविधा मिलेगी कि वो किसी भी बैंक के शाखा से अपना पेंशन ले सकेंगे। अभी तक ईपीएफओ पेंशनर्स को पेंशन लेने के लिए किसी तय ब्रांच में जाना होता है. अब नया सिस्टम लागू होने के वो देश के किसी भी कोने में रहकर अपने पेंशन का पैसा निकाल सकेंगे।

हायर पेंशन के लिए आख‍िरी तारीख

ईपीएफओ (EPFO) विभाग की ओर से सूचना जारी की गई थी कि सभी कंपनियां अपने कर्मचारी के सैलरी की जानकारी 31 जनवरी 2025 तक EPFO के पोर्टल पर उपडेट कर दें। जिसके आलावा, अगर ईपीएफओ ने कोई जानकारी मांगी है तो कंपनियां हार हाल में वह जानकारी भी 15 जनवरी 2025 तक देनी होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जिन लोगों ने ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन किया है। उनका आवेदन जल्दी से जल्‍द प्रोसेस किया जा सके।

EPF New Rules 2025 पीएफ के 5 नियम जो नए साल में बदल जायेंगे

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment