केंद्र सरकार के तरफ से सहारा ग्रुप सोसाइटी के जमाकर्ताओं के भुगतान के लिए रिफंड पोर्टल लांच किया गया। अभी हाल ही में Sahara Refund Portal 50000 Rupees भुगतान का न्यूज काफी वायरल हुआ है। जिसका नोटिफिकेशन का कॉपी सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस से RTI लगाकर मांगने पर नहीं दिया। जिसके बाद प्रथम अपील लगाने पर आइये जानते हैं कि क्या फैसला दिया गया?
Sahara Refund Portal 50000 Rupees भुगतान
माननीय सुप्रीम कोर्ट के 29 मार्च 2023 को 5000 करोड़ सहारा सेबी रिफंड खाते से सेंट्रल रजिस्ट्रार के खाते में ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया। जिसको सहारा सोसाइटी के सही जमाकर्ताओं की पहचान कर बकाया वापस करना के लिए 9 महीने का समय दिया गया।
अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया। जिस पोर्टल पर क्लेम करने वाले जमाकर्ताओं को पहली बार 45 दिनों में 10 हजार रुपया देने का वादा किया गया। जिसका नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं किया गया कि बांकी का पैसा कब भुगतान किया जायेगा।
अमित शाह ने खुद ही संसद में बताया कि पोर्टल पर 1 करोड़ 21 लाख जमाकर्ताओं ने क्लेम किया। जिसमें मात्र 2 लाख लोगों को 10 हजार रुपया तक का भुगतान किया गया। जिसको अगर आप दूसरे तरफ से देखिएगा तो 1 करोड़ 19 लाख जमाकर्ताओं का क्लेम ही रिजेक्ट कर दिया गया। ऐसे में अभी तक पैसा किन जमाकर्ताओं को रिफंड किया गया, उसमें भी संदेह है।
सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को 50 हजार तक भुगतान
अभी कुछ दिन पहले ही एक न्यूज वायरल हुआ कि केंद्र सरकार अब सहारा इंडिया जमाकर्ताओं को 50 हजार तक भुगतान करने जा रही है। जिसके बारे में सेंट्रल रजिस्ट्रार के तरफ से कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है। जिसकी सत्यता जानने के लिए हमने एक आरटीआई लगाया। जिसमें हमने निम्न सवाल पूछे –
सेवा में,
केंद्रीय जनसूचना अधिकारी,
सह सेन्ट्रल रजिस्ट्रार, सहकारी समिति,
#900, 9 वां तल्ला, टावर ई,
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नौरोजी नगर,
नई दिल्ली- 110029
विषय- आरटीआई एक्ट 2005 के तहत सूचना उपलब्ध कराने के संबध में ।
महोदय,
माननीय सुप्रीम कोर्ट I.A. NO. 56308 OF 2023 IN WRIT PETITION (C) No. 191 of 2022 के आदेश दिनांक 29 मार्च 2023 के सहारा ग्रुप सोसाइटी के भुगतान के बारे में निम्न जानकारी जानकारी उपलब्ध कराया जाए-
- क्या सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल से 10 हजार तक वाले सभी क्लेम का पैसा रिफंड कर दिया गया है, अगर हाँ तो कृपया प्रूफ का सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध करायें।
- क्या सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल से अब जमाकर्ताओं को 50 हजार रुपया तक भुगतान देना शुरू किया गया है, अगर हाँ तो इस आदेश/सर्कुलर/नोटिफिकेशन का सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध करायें।
- सहारा सीआरसी रिफंड पोर्टल पर भुगतान संबंधी या अन्य सभी फैसलों का नोटिफिकेशन अपलोड किया गया है, अगर हाँ तो उसका स्क्रीन शॉट/लिंक उपलब्ध करायें।
- सेंट्रल रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसाइटी ऑफिस के सभी अधिकारी जैसे सेन्ट्रल रजिस्ट्रार, कॉपरेटिव सोसाइटी आदि सभी का सरकारी मोबाइल नंबर उपलब्ध करायें।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया RTI आवेदन का जवाब देश की राष्ट्र भाषा हिंदी में दें और शुल्क का 10 रुपया ऑनलाइन दिया जा रहा है।
आवेदनकर्ता
सुरजीत श्यामल
सहकारिता मंत्रालय के द्वारा नोटिफिकेशन का कॉपी
जिसके बाद भी सहकारिता मंत्रालय के द्वारा नोटिफिकेशन का कॉपी नहीं दिए जाने पर प्रथम अपील लगाया। जिसका Jitender Nagar ने 13/12/2024 को फैसला देते हुए लिखा कि “Reply: – Regarding your RTI application, the CPIO has already furnished the information. Accordingly, appeal is disposed of.”
जबकि केंद्रीय जन सूचना अधिकारी RTI ने क्या जवाब दिया है खुद ही पढ़िए-
Reply: – Kindly find information as under:
Point No. 1 to 4:
The whole process of disbursement is online through CRCS-Sahara Refund Portal and is carried out under the supervision and monitoring of Hon’ble Justice (Retd.) Shri R. Subhash Reddy. At present, payment upto Rs.50,000/- per depositor is being disbursed through the Portal in place of earlier limit of Rs.10,000/-
For further details, you may refer to FAQ at https://mocresubmit.crcs.gov.in/resubmission
Contact numbers of societies as available on the portal are (05226937100 / 0522 3108400 / 0522 6931000 / 08069208210).
Sahara Refund Portal 50000 Rupees भुगतान का नोटिफिकेशन मांगा
सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस के द्वारा नोटिफिकेशन
जिससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार का सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस के द्वारा नोटिफिकेशन का कॉपी छुपाया जा रहा है। जिससे कहीं न कहीं जमाकर्ताओं को संदेह की स्थिति पैदा हो रही है। जिस पर अब न तो अमित शाह बोल रहें और न ही उनके सेंट्रल रजिस्ट्रार, अब ऐसे में आरटीआई एक्ट के तहत केंद्रीय जन सूचना आयोग के पास शिकायत ही एकमात्र विकल्प बचा है।
यह भी पढ़ें-
- Sahara India ka Paisa Claim के लिए वायरल CRCS Refund Portal फर्जी?
- Sahara India जमाकर्ताओं को 86 हजार करोड़ मिलेगा, अमित शाह के बयान का सच?
- पटोरी DSP सहारा इंडिया फर्जीवाड़े की पोल खोलने पर क्यों धमका रहें, सुनिए?
- Sahara India me Jama Paisa Kab Milega, पटोरी में संचालित शाखा की हकीकत?
- Sahara India Pariwar ने जमाकर्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा पर वित् मंत्री ने लोकसभा?