PF ka ATM Card Kaise Milega: ईपीएफओ के द्वारा पीएफ खाताधारियों को नए साल में एटीएम से पैसा निकासी की सुविधा दी जायेगी। जिससे पीएफ के पैसे की निकासी आसान हो जाएगी। यह भी बताया जा रहा है कि एटीएम जारी होने के बाद मेंबर्स चुनिंदा बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। आइये हम जानते हैं कि पीएफ का एटीएम कार्ड कैसे मिलेगा और इसके लिए कहाँ और कैसे आवेदन करना होगा?
PF ka ATM Card Kaise Milega
अगर आप भी EPFO के तहत पीएफ खाताधारी है और ईपीएफ के एटीएम कार्ड को लेकर उत्सुक है। ऐसे में आपके लिए बता दें कि विभिन्न मिडिया रिपोर्ट के हवाले से आपके लिए बहुत ही महत्वूर्ण जानकारी निकल कर आई है। जिसके तहत केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने ईपीएफ एटीएम कार्ड और मोबाइल एप्प लॉन्च से जुडी बड़ी जानकारी दी है। जो कि ऐसी साल 2025 में मई जून तक लॉन्च कर दी जाएगी। जिसके बाद आइये जानते हैं कि पीएफ एटीएम कार्ड कैसे मिलेगा?
PF ATM Card news hindi
केंद्र सरकार के द्वारा ईपीएफ खाताधारकों को एटीएम कार्ड देने की तैयारी में है। जिसके लिए बताया जा रहा है कि वित्त मंत्रालय और आरबीआई से बात चल रही है। मनसुख मंडाविया ने कहा है कि EPFO 3.0 लॉन्च होते ही ईपीएफ खाताधारकों को एटीएम कार्ड दिया जायेगा। जिसके बाद वो पहले की तुलना में आसानी से अपने पीएफ के पैसों को मैनेज कर सकेंगे। अभी तक के जानकारी से यह स्पष्ट नहीं है कि ईपीएफ एटीएम के लिए कोई अप्लाई आदि करना होगा या नहीं।
पीएफ एटीएम से कितना पैसा निकाल सकेंगे?
अभी तक बताया जा रहा है कि पीएफ खाताधारकों को कैसे ही जून में एटीएम उपलब्ध कराये जायेंगे। वो उसके कुछ समय बाद से ही अपने कार्ड का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे। एनडीटीवी रिपोर्ट के अनुसार श्रम सचिव सुमिता डावरा ने 2024 के आख्रिरी में कहा था कि ईपीएफओ के मेम्बर्स 2025 तक एटीएम के माध्यम से पीएफ में जमा अपनी राशि निकाल सकेंगे। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि पीएफ खाताधारक अपने खाते में मौजूद कुल राशि का 50 फीसदी राशि ही निकाल सकेंगे।
पीएफ के साथ बैंकिंग की भी सुविधा
यह भी बताया जा रहा है कि ईपीएफओ के द्वारा सॉफ्टवेयर उपडेट करने के साथ ही नया एप्प भी बनाया जा रहा है। जिसके बाद पीएफ मेंबर्स को पीएफ के साथ बैंकिंग की भी सुविधा दी जायेगी। जिसके तहत पीएफ मेंबर्स को एटीएम कार्ड प्रदान किये जायेंगे। जिससे वो अपने पीएफ का पैसा एटीएम से निकाल पाएंगे। जिसके लिए पीएफ खाते में कुल बैलेंस की तुलना में एक विड्रॉल लिमिट तय की जाएगी। जिससे पीएफ मेंबर्स एक साथ पूरा पैसा एक साथ निकाल ना लें।
पीएफ मेंबर्स को फायदा
ईपीएफओ 3.0 लागू होने के बाद ईपीएफ मेंबर्स को काफी फायदा होगा। उनको अपने पीएफ का पैसा निकलने के लिए लम्बे चौड़े फॉर्म भरने से निजात मिलेगा। यही नहीं बल्कि उनको ईपीएफओ के दफ्तर के चक्कर भी नहीं लगाना होगा। अब देखना है कि यह कब तक लागू हो पाता है और जो दावे अभी किये जा रहे हैं, उनपर ईपीएफओ विभाग कितना खड़ा उतर पता है।
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए?
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance