Sahara India Ka Office Kab Khulega, एजेंट घर जाकर क्लेम शुरू

Sahara India Ka Office Kab Khulega: पुरे देश के सहारा इंडिया जमाकर्ताओं का पैसा फंसा है। जिसके पाने का वो वर्षों से इन्तजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया गया था। जिस पर क्लेम करने के बाद भी ज्यादातर सहारा जमाकर्ताओं का पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है। विभिन्न यूट्यूब चैनल के द्वारा सहारा इंडिया ऑफिस खुलने का खबर फैला, एजेंट घर-घर जाकर क्लेम के लिए आना शुरू कर दिए हैं?

Sahara India Ka Office Kab Khulega

सहारा इंडिया फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ 16 फरवरी 2022 को पटोरी-धमौन, समस्तीपुर से किया गया। जिसके बाद हमने पुरे देश के जमाकर्ताओं को बताया कि सहारा इंडिया नॉन बैंकिंग का लाइसेंस आरबीआई ने 2015 में ही रद्द कर दिया है। सहारा ने जमाकर्ताओं का धोखे से पहले क्यू शॉप और फिर विभिन्न सोसाइटी में पैसा कन्वर्ट कर गबन कर लिया है। उनसे पैसा न जमा करने की अपील किया, जिसके बाद पुरे देश में पैसा जमा करना बंद हो पाया।

Sahara India Latest News Today Hindi

सेन्ट्रल रजिस्ट्र्रार, कॉपरेटिव सोसाइटी ने सहारा ग्रुप के सोसाइटी को 2020 में ही रोक लगा दिया है। जो रोक जमाकर्ताओं का पैसा गबन कर लेने के कारण दिल्ली हाई कोर्ट ने भी बरकरार रखा है। माननीय सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार के द्वारा आईए लगाकर 5000 करोड़ सहारा सेबी रिफंड खाते से सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के खाते में लाया जाता है। जिसको पाने के लिए अमित शाह के वादे पर रिफंड पोर्टल पर 1 करोड़ 21 हजार सहारा सोसाइटी जमाकर्ता क्लेम करते हैं। जिसमें 1 करोड़ 19 लाख जमाकर्ताओं का क्लेम रिजेक्ट कर, सहारा के ऑफिस भेजा जाता है।

सहारा इंडिया का ऑफिस खुलेगा और

अब इसी का फायदा सहारा इंडिया के तथाकथित एजेंट उठाते हैं। वो गरीब भोले-भाले जमाकर्ता से फिर से धोखे से पोर्टल पर क्लेम के नाम पर शेयर एप्लीकेशन फॉर्म भरवाते हैं। अब आप सोचिये कि पैसा निकलवाने के नाम पर पैसा जमा करने वाला फॉर्म भरवाने से पैसा निकलेगा या फंसेगा? यही नहीं सहरा बंद होने से बहुत से बेरोजगार हुए एजेंट यूट्यूब चैनल खोकर सहारा के सपोर्ट में जमाकर्ताओं को बरगलाना शुरू करते हैं। वो भी झूठी अफवाह फैलाते कि सहारा इंडिया का ऑफिस खुलेगा और जिसके बाद कई जमाकर्ताओं ने बताया कि अब एजेंट घर-घर जाकर क्लेम के नाम पर ओरिजिनल पेपर उसूल रहें।

Sahara India Ka Office Kab Khulega, एजेंट घर जाकर क्लेम शुरू

आपको ज्यादा जागरूक होने की जरूरत

आपको फिर से आगाह कर दें कि पोर्टल पर क्लेम करने के लिए ऑरिजिनल पेपर देने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप सहारा इंडिया का ऑरिजिनल पेपर एजेंट को दे देंगे तो आपको कभी भी पैसा नहीं मिल पायेगा। यह बात हम आपको पिछले तीन साल से बता रहे हैं। अब आपको ज्यादा जागरूक होने की जरूरत है। आप सही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment