Sahara India Ka Paisa Wapas Milega: देश के करोड़ों जमाकर्ताओं का सहारा इंडिया के नाम पर पैसा फंसा है। जिसको पाने के लिए वो पिछले कई वर्षों से आस लगाए बैठे हैं। जबकि अभी अमित शाह के द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया गया है। जिस पर क्लेम के नाम पर अजीब धंधा शुरू हो गया है। जिसमें आइये जानते हैं कि कैसे Sahara India पैसा वापसी के नाम पर थानेदार के सह पर खेला शुरू हो गया है?
Sahara India Ka Paisa Wapas Milega?
हमने सहारा इंडिया फर्जीवाड़े का फंडाफोड़ 16 फरवरी 2022 को किया। जिसके बाद हमारे आम जनता के बीच जन-जागरूकता कार्यक्रम के कारण ही पूरे देश के आमलोगों ने सहारा इंडिया नाॅन बैंकिंग के नाम पर पैसा जमा कराना बंद किया। जिसका आरबीआई ने 2015 में ही लाईसेंस रद्द कर दिया था। जिसके बाद से हम सहारा इंडिया जमाकर्ता कल्याण मोर्चा के बैनर तले जनआंदोलन के माध्यम से सरकार से भुगतान की लगातार मांग कर रहे हैं।
यह कि दिनांक 28.09.2024 को समय 12 बजे हमारे मेंबर के द्वारा शिकायत मिली कि दो व्यक्ति विशेश्वर भवन, पुरानी बाजार, पटोरी (सहारा इंडिया ब्रांच के नीचे) में सहारा इंडिया ग्रुप के फार्म, मोहर आदि का इस्तेमाल कर व्यक्तिगत दुकान से जमाकर्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा कर रहा है।
जिसके बाद उक्त कुछ जमाकर्ताओं के साथ उक्त स्थल पर पहुंचा तो देखा कि आरोपी व्यक्ति आमजनों से 100 रूपया प्रति व्यक्ति बिना किसी रसीद के ले रहा था और उसके पास सहारा ग्रुप सोसाईटी का स्टाफ, लेटर पैड आदि मौजूद था। जिसका हमारे पास विडियो साक्ष्य उपलब्ध है, आप इसी पोस्ट में यूट्यूब के माध्यम से देख सकते हैं।
हमने जिसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी और संजय सिंह ASI दल-बल के साथ मौके पर पहुंचें। उनको उक्त सारी बातों से अवगत कराया। उनके सामने आरोपियों ने खुद ही अपना आरोप कबूल कर लिया मगर श्री सिंह ने मौके से पटोरी थाना/कंट्रोल रूम को जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा। जिससे उस आरोपी की न तो मौके पर तलाशी हो पाई और न ही दुकान की। जो कि उसके द्वारा किए जा रहे अपराध को साबित करने के लिए अहम सबूत था।
यही नहीं बल्कि 112 टीम के द्वारा हमारे साथ भी बदसलूकी की गई और हमारे एक साथी सहारा जमाकर्ता का मोबाइल छीन गाली-गलौज किया गया। हमने लिखित शिकायत दिया जिसकी रिसीविंग नहीं मिलने पर स्कैन कॉपी को पटोरी थाना के आधिकारिक ईमेल पर भी भेज दिया गया है। पटोरी थाना के द्वारा उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ कर लाया गया और थाने में रखा गया मगर अभी तक कार्रवाई की कोई सूचना नहीं दी गई है।
Sahara India पैसा वापसी के नाम पर चल रहा खेल, पटोरी थानेदार
सहारा इंडिया के नाम पर गलत मंशा से दुकानदार
जब पटोरी थानेदार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होती है तो लोक शिकायत में शिकायत दर्ज करवाया जाता है। जिसमें लोक शिकायत पदाधिकारी के द्वारा पद कर दुरूपयोग कर मामले की जांच आरोपी थानेदार श्री कुणाल चंद्र सिंह के द्वारा करवाया जाता है। जिसने अपने पत्रांक 8448/24 दिनांक 31.12.2024 के माध्यम से लिखा कि परिवादी सुरजीत श्यामल एवं उनके लोगों द्वारा सहारा इंडिया के नाम पर गलत मंशा से दूकानदार को फँसाने का कार्य किया जाता है। जाँच के क्रम में परिवादी द्वारा लगाया गया आरोप तथ्यहीन एवं आधारहीन पाया गया है।
जबकि दुकानदार लड़का खुद ही पुलिस के सामने अपना आरोप कबूल किया था। जिसका वीडियो साक्ष्य होते हुए भी थानेदार का इस तरह का रिपोर्ट से साबित होता है कि सहारा इंडिया के नाम पर खेला उनके सह पर हो रहा है। जिसके तहत हजारों जमाकर्ताओं का फर्जी तरीके से रीइंवेस्टमेंट हो रहा है। अब आप ही बताइये कि जब तक ऐसे अधिकारी कुर्सी पर रहेंगे तो जमाकर्ताओं का पैसा वापस मिल पायेगा?
यह भी पढ़ें-
- Sahara India ka Paisa Claim के लिए वायरल CRCS Refund Portal फर्जी?
- Sahara India जमाकर्ताओं को 86 हजार करोड़ मिलेगा, अमित शाह के बयान का सच?
- पटोरी DSP सहारा इंडिया फर्जीवाड़े की पोल खोलने पर क्यों धमका रहें, सुनिए?
- Sahara India me Jama Paisa Kab Milega, पटोरी में संचालित शाखा की हकीकत?
- Sahara India Pariwar ने जमाकर्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा पर वित् मंत्री ने लोकसभा?