APAAR Id Card Banana Jaruri Hai Kya, आरटीआई में हुआ खुलासा

आपके स्कूल में बच्चों को आपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए कहा जा रहा है। जिसके बाद आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि APAAR Id Card Banana Jaruri Hai Kya, जिसका आरटीआई में खुलासा हुआ है। आज हम आपको पूरी जानकारी के साथ ही RTI से जुड़ा डॉक्यूमेंट भी पोस्ट में अंत में उपलब्ध करायेंगे। जिसको स्कुल में दिखा सकें।

APAAR Id Card Banana Jaruri Hai Kya

APAAR , जिसका मतलब है ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री, भारत में सभी छात्रों के लिए डिज़ाइन की गई एक विशेष पहचान प्रणाली है। यह पहल सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जो 2020 की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ संरेखित है।

Apaar id card kya hai

APAAR ID – एक अद्वितीय 12-अंकीय कोड छात्रों को स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेडशीट, डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाणपत्र और सह-पाठ्यचर्या उपलब्धियों सहित अपने सभी शैक्षणिक क्रेडिट को डिजिटल रूप से संग्रहीत, प्रबंधित और एक्सेस करने में मदद करेगा।

जिसके लिए स्कूलों को पैरेंट्स से सहमति पत्र लेना होगा। सरकार के गाइडलाइन से परे हटकर पैरेंट्स से जबरन सहमति पत्र मांगा जा रहा है। जिसके लिए सुरजीत श्यामल आरटीआई कार्यकर्त्ता ने दिनांक-08.01.2025 को भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग शास्त्री भवन, नई दिल्ली से RTI लगाकर APAAR ID के बारे में सवाल पूछा। जिसका मोदी सरकार के मंत्रालय ने जवाब दिया-

  1. क्या अपार आईडी कार्ड बनवाने में आधार कार्ड को जरुरी किया गया है, अगर हाँ, तो इसका नोटिफिकेशन/आदेश का सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध करायें।
    Ans- हां, APAAR ID बनाने के लिए आधार अनिवार्य है क्योंकि इसका उपयोग पहचान सत्यापन के लिए किया जाता है।
  2. अपार आईडी कार्ड बनवाना स्वैक्षिक, अनिवार्य, या जबरदस्ती है?
    Ans- APAAR अनिवार्य नहीं है। जबकि APAAR शैक्षणिक ट्रैकिंग और लचीलेपन को बढ़ाने के लिए एक आधारशिला पहल है, APAAR प्रणाली में भागीदारी अनिवार्य नहीं है। संस्थान और विद्यार्थी इस प्रणाली का उपयोग करने का चयन कर सकते हैं ताकि वे इसकी विशेषताओं, जैसे शैक्षणिक रिकॉर्ड और क्रेडिट प्रबंधन से लाभ उठा सकें, लेकिन इसके उपयोग को अनिवार्य करने वाली कोई कानूनी आवश्यकता नहीं है।
  3. क्या अपार आईडी कार्ड नहीं बनाने पर बच्चे को स्कुल से नाम काट दिया जायेगा और वो किसी भी परीक्षा में नहीं बैठ सकते हैं?
    Ans- नहीं, APAAR ID न होने पर विद्यार्थियों को स्कूल से निष्कासित नहीं किया जा सकता। नामांकन और शिक्षा की निरंतरता APAAR ID की अनुपस्थिति से प्रभावित नहीं होगी।
  4. यदि कोई स्कुल या कॉलेज प्रबंधन किसी भी नागरिक को धमकी दे कि बच्चे का अपार आईडी कार्ड नहीं बनवाओगे नाम काट देंगे, तो क्या इसकी शिकायत कर सकते हैं, कहाँ और कैसे?
    Ans- यदि कोई स्कूल या संस्थान APAAR ID उत्पन्न करने के लिए मजबूर करता है, तो माता-पिता आधिकारिक सहायता पोर्टल https://support.abc.gov.in/ के माध्यम से मुद्दा उठा सकते हैं।

APAAR Id Card Banana

स्कूलों को भी छात्रों से आधार कार्ड की मांग

हमारा तो मानना है कि सरकार के द्वारा AAPAR ID के माध्यम से बच्चे का डेटा आधार से लिंक करना और उसको थर्ड पार्टी को एक्सेस करने का परमिशन लिया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्कूलों को भी छात्रों से आधार कार्ड की मांग नहीं की जा सकेगी। यह कदम नागरिकों के निजता के अधिकारों की रक्षा के लिए उठाया गया है। ऐसे में सरकार को हमारा पता पूछने और आईडी मांगने का हक़ है घर की चाभी मांगने का नहीं, सोचियेगा?

APAAR Id Card RTI Reply

Note- हालांकि, आरटीआई जबाव अधूरा और सही फॉर्मेट में नहीं है, जिसके खिलाफ केंद्रीय सूचना आयोग को शिकायत भेजा जा रहा है। उपडेट पाने के लिए जुड़े रहें।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment