केंद्र सरकार ने EPF interest rate 2024-25 दर की घोषणा कर दी है। EPFO ने यह फैसला 237वीं सीबीटी मीटिंग में लिया है। जिसके बाद आपके पीएफ खाते में कब कितना ब्याज मिलेगा। आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
EPF interest rate 2024-25 कितना मिलेगा
देश के 7 करोड़ पीएफ खाताधारकों के पीएफ ब्याज दर पर फैसला लिया गया है। जिसके तहत ईपीएफओ ने वित् वर्ष 2024-25 के ब्याज दर पर फैसला ले लिया है। यह फैसला 237 वीं सीबीटी मीटिंग में 28 जनवरी 2025 को लिया गया है। अब आपके पीएफ का ब्याज पहले की तरह 8. 25% बरकरार रहेगा।
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की 237वीं शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को आयोजित की गई. जिसमें मंत्रालय ने कहा कि कई अन्य फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट की तुलना में, कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) अपेक्षाकृत उच्च और स्थिर रिटर्न प्रदान करता है, जिससे बचत में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित होती है।
पीएफ ब्याज दर 2024-25
जबकि ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने ब्याज दर बढ़ाने की मांग की थी। केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) ने सिफारिश वित् मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेज दिया है। जिसके अप्रूवल के बाद श्रम मंत्रालय के निर्देश के बाद ईपीएफओ के द्वारा आधिकारिक रूप से नोटिफ़िएड किया जायेगा। जिसके बाद ही पीएफ मेंबर्स के खाता में ब्याज क्रेडिट होना शुरू होगा।
EPF interest rate 2024-25 कितना मिलेगा, EPFO ने लिए फैसला
अगर आप किसी ऐसी संस्थान में काम करते हैं. जिसमें 20 या 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हों। ऐसे में आपकी एम्प्लॉयर की जिम्मेदारी बनती है कि पहले वह खुद ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड हो और फिर आपके पीएफ का खाता खुलवाए।
pf interest rate 2024 25 in hindi
उसके बाद आपका एम्प्लायर आपकी सैलरी (बेसिक+डीए) का 12% सैलरी काट कर पीएफ खाता में जमा करेगा, साथ ही अपने तरफ से भी ठीक उतना ही 12% आपके पीएफ खाते में जमा करेगा। जो कि लगभग डबल हो जायेगा। जिस पीएफ खाते में साल में एक बार एकमुश्त ब्याज दी जाती है। जो कि अभी वित् वर्ष 2024-25 के लिए 8. 25% तय किया गया है।
यह भी पढ़ें-
- EPF rules change June 2021 यह काम कर लें, नहीं तो पीएफ खाता बंद समझिए?
- Central Government hike variable DA, इसका लाभ किन कर्मचारियों को मिलेगा?
- पीएफ क्या है? जरुरत पड़ने पर कब, कहां और कैसे शिकायत करें, पूरी डिटेल जानकारी
- PF Balance kaise check karen, जाने 7 तरीका | How to check PF Balance