पटोरी में अब जाति आवासीय प्रमाण पत्र तुरंत बनेगा, ऐसे मिली खुशखबरी

पटोरी अंचल कार्यालय में आये दिन छात्र- छात्राओं को प्रमाण पत्र के लिए चक्कर लगाना पड़ता है। जिसके बाद भी कई बार उनको निराशा हाथ लगती है। ऐसे लोगों के लिए सुखद खबर है। पटोरी में अब जाति आवासीय प्रमाण पत्र तुरंत बनेगा, आइये जानते हैं कि आखिर कैसे हुआ यह सब?

पटोरी में अब जाति आवासीय प्रमाण पत्र तुरंत बनेगा

पटोरी अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से छात्र/छात्राओं के जाति/आवासीय/आय/ओबीसी बनाने में घोर अनियमितता बरत, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सुरजीत श्यामल, संयोजक, नागरिक संघर्ष मोर्चा ने बताया कि पूर्व में भी पटोरी अंचल के साथ पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मल्लाह जाति को आरक्षण से वंचित करने के लिए ओबीसी जारी नही किया जा रहा था। जिसके खिलाफ हमारे जनशिकायत दिनांक-10.02.2025 के बाद सभी का प्रमाण पत्र जारी किया जाने लगा। जिसके बाद अभी तक जिम्मेदार पदाधिकारी पर कोई भी कार्रवाई नही की गया है।

पटोरी अंचल कार्यालय में छात्र/छात्राओं को तुरंत उपरोक्त प्रमाण पत्र पाने के लिए कार्यालय में मौजूद बिचौलियों के माध्यम से मोटी रकम देने के लिए विवश किया जाता है। जबकि बिहार सरकार के द्वारा ऐसी स्थिति में तत्काल काउंटर से आवेदन लेने का प्रावधान है। अभी तक पटोरी अंचल कार्यालय में तत्काल सेवा काउंटर बंद कर बैक डोर से रकम उगाही का जरिया मात्र है।

आवेदक को जाति/आवासीय/आय आदि प्रमाण पत्र का आवेदन का हर हाल में 10 दिन के अंदर जारी/रद्द किया जाना चाहिए, जबकि जिम्मेदार पदाधिकारी द्वारा जानबूझकर 11 से 20 दिन तक आवेदन को लंबित रखा जाता है ताकि आवेदक से मोटी राशि उग्राही कर उपरोक्त प्रमाण पत्र जारी किया जा सके।

सुरजीत ने बताया कि आवेदक को रसीद में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा ओबीसी प्रमाण जारी होने का कार्यदिवस 10 दिन की जगह 21 दिन व 30 दिन दिखाया और बनाया जाता है, जबकि आरटीपीएस वेबसाईट पर सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा उक्त के लिए 10 कार्य दिवस तय किया है।

यही नही बल्कि आवेदक के द्वारा प्रमाण पत्र के लिए नजराना नही देने पर आवेदन को बिना कारण बताये संबंधित पदाधिकारी के द्वारा रद्द कर दिया जाता है। जिससे परेशान होकर आवेदक बिचौलियों के माध्यम से आवेदन करने को विवश हो जाता है।

आज पटोरी प्रखंड कार्यालय में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए सुरजीत श्यामल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सदस्य ने पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के माध्यम से बिहार सरकार से उपरोक्त सभी सुधारों के साथ निम्न मांग किया है-

  1. आरटीपीएस काउंटर से प्रमाण-पत्र हेतू सामान्य/तत्काल आवेदन जमा लेना सुनिश्चित किया जाए।
  2. आरटीपीएस काउंटर पर सामान्य/तत्काल आवेदन जमा लेने के नियमों के साथ शिकायत के लिए पदाधिकारियों का नंबर का बोर्ड लगाया जाए।
  3. अंचल कार्यालय के साथ आरटीपीएस काउंटर/कार्यालय में विचौलियों के आवाजाही को रोकने व घुसखोरी पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
  4. आरटीपीएस पर तैनात कर्मी के छुट्टी जाने पर काउंटर चालू रखने की व्यवस्था की जाए।
  5. जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन आरटीपीए काउंटर से लेकर आवेदक को प्राप्ति देने की व्यवस्था की जाए
  6. ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए भी तत्काल आवेदन की सुविधा प्रदान की जाए।

पटोरी में अब जाति आवासीय प्रमाण पत्र तुरंत बनेगा, ऐसे मिली खुशखबरी

जिसके बाद पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने सभी मांगों को बिना शर्त के मान लिया है। उनके तरफ से तत्काल काउंटर को तुरंत शुरू किया गया। तत्काल काउंटर का बोर्ड/पेंट लग जायेगा। अभी बिहार पुलिस के आवेदन को ध्यान में रखकर हर रोज आवेदन का निष्पादन किया जायेगा, जिससे आपको दूसरे दिन आवेदन या तो मिल जायेगा या किसी कमी से रिजेक्ट किए जायेगा। जिससे आप तुरंत कमी दूर कर दुबारा से आवेदन कर पायेंगे। यही नहीं बल्कि जल्द ही जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र अब आरटीपीएस काउंटर से लेनी की व्यवस्था की जायेगी।

सुरजीत ने आंदोलन में शामिल अनुरुद्ध कुमार, अविनाश कुमार, आर्यन कुमार, कुंदन कुमार, बर्जेश कुमार, अनीश राज, आनंद कुमार, रौशन कुमार, शिवनाथ महतो आदि सभी साथियों को धन्यबाद के बाद सभा समाप्त किया।

यह भी पढ़ें-

Share this

Leave a Comment